PoliticsTOP STORIES

नमाज मामले में मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक: आफताब अहमद

मुस्लिम नाउ ब्यूरो चंडीगढ

दिल्ली से लगते हरियाणा के मेव मुस्लिम बहुल नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चैधरी आफताब अहमद ने गुरूग्राम के नमाज विवाद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया.

आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गुरूग्राम में खुले में नमाज ना अदा करने के बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं होगी. यह खुल्लम खुल्ला मौलिक अधिकारों का हनन है. इससे इस बात का भी खुलासा हो गया कि शरारती तत्व बीजेपी सरकार के इशारे पर नमाज में व्यवधान डाल रहे हैं. यह अल्पसंख्यक समुदाय के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने जैसा है. मुख्यमंत्री का बिना नमाज की वैकल्पिक व्यवस्था किए नमाज पर रोक लगाने का बयान देना उनके कमजोर नेतृत्व की निशानी है.

आफताब अहमद ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर ताकतवर लोगों व बीजेपी नेताओं के अवैध कब्जे हैं.इसे सरकार को छुड़वाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार समाज को बांटकर, तोड़कर राजनीती कर रही है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. मगर बीजेपी को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है.

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें बड़े संघर्ष के बाद माननी पड़ी. अन्नदाता के शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत हुई है. बीजेपी का घमंड और गुरूर टूटा है. किसानों ने साबित किया कि वो खेत से सड़क तक संघर्ष कर निर्णायक लड.ाई जीतने का माददा रखते हैं.

यह भी अवश्य पढ़ें : हिंदूवादी संगठनों ने गुरूग्राम में फिर रोका जुमे की नमाज, खट्टर सरकार के विवाद सुलझाने में गंभीरता नहीं दिखाने से मामला दिल्ली पहुंचा