EducationTOP STORIES

जामिया मिलिया में छात्रों की शिकायत, पीने को नहीं है पानी, खाने में मिल रहे कीड़े

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

देश के चुंदा केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एक जामिया मिलिया इस्लामिया से चिंता बढ़ाने वाली खबरें आ रही हैं. एक ओर से यह और इसकी वाइस चांसलर नजमा अख्तर रोजाना उपलब्धि पर उपलब्धि जोड़ रही हैं, दूसरी तरफ व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने शिकायत की है कि बीते कुछ दिनों से देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जामिया में पीने के पानी के साथ खाने में कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि यहां खाने में कीड़े-मकोड़े दिखाई दे रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी एक शिकायत में बताया है कि जामिया की लगभग हर एक कैंटीन की यही हालत है. कैंटीन में जहां छात्र बैठकर खाना खाते हैं, वहां पीने का पानी नहीं है. पैसे देकर छात्रों को पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत देने के बाद छात्रों ने कहा कि अभी डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेज उछाल देखने को मिला है और छात्र प्रशासन से बार बार पानी व खाने की समस्या को लेकर गुहार लगा रहे हैं, वही प्रशासन छात्रों की मांगों को नजरअंदाज करते हुए चौन से सो रहा है.

इस विषय पर एबीवीपी जामिया के अध्यक्ष गुंजन सिंह खोखर का कहना है कि कुछ दिन पहले (12 सितंबर, 2022) पानी की समस्या को लेकर एबीवीपी जामिया इकाई ने कुलपति के नाम ज्ञापन दिया था. अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. अभी भी पानी की समस्या हर जगह पर है, चाहे लॉ फैकल्टी हो – चाहे इंजीनियरिंग फैकल्टी हो. अब इंजीनियरिंग के छात्र अल्जियां के खाने में कीड़े-मकोड़े आए.

वहीं एक अन्य छात्र निपुन सोलंकी का कहना है, जामिया जब से खुला है, तभी से पानी और खाने की समस्या आ रही है, लेकिन इस बात पर जामिया प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. प्रशासन इस समस्या का हल करे, वरना हम इसके लिए आंदोलन करेंगे.