अपशब्द की तुलतान अल्ला हू अकबर से कर दी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
जब तक नफरत फैलाने और हर मामले को हिंदू-मुसलमान से जोड़ने वाले मिस्टर सिन्हा जैसे लोग सक्रिय रहेंगे देश में अशांति और सांप्रदायिक सोच पर लगाम असंभव है.मिस्टर सिन्हा जैसे लोगों ने हर बात को हिंदू-मुसलमान से जोड़ने की जो ‘सुपारी’ ली है वह बेहद खतरनाक है. इस शख्स के प्रोफाइल और इसकी पोस्ट को देखकर अंदाजा लगा सकते हंै कि ‘हिंदू प्रेम’ के नाम पर वह ऐसी हरकतें कितने दिनों से करते आ रहे हैं. क्या यही हिंदू धर्म है ? क्या सनातन धर्म यह सीख देता है ? निश्चित है नहीं ! मगर मिस्टर सिन्हा को कौन समझाए.
मिस्टर सिन्हा ने अब आंदोलनरत किसानों को गाली देती लड़कियों को बेवजह मुसलमानों से जोड़ा है. उन्होंने अल्ला हू अकबर की तुलना गाली से कर दी. इसके लिए इनपर मुकदमा किया जा सकता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसानांे के सड़क अवरूद्ध करने पर कार में सवार लड़कियां उन्हें हाथ की बीच की उंगली दिखाती हैं. इस तरह की हरकत को गाली मानी जाती है.
Average Chhapri sanghin abusing Farmers pic.twitter.com/GOetuYYW79
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) February 16, 2024
इसके बाद जब बुजुर्ग किसान इसका विरोध करते हैं तो कार का शीशा उतर कर उनमें से एक लड़की उन्हें मां-बहन की गालियां देने लगती हैं. जाहिर है, किसी से वैचारिक मतभेद हो सकता है. किसी की करकत आपको नापसंद आ सकती है. इसके खिलाफ कानून और संविधान के दायरे में आप विरोध दर्ज करा सकते हैं. मगर सिन्हा जैसे लोग ‘गाली’ को भी कानून और संविधान मानने लगे हैं.
लड़कियों की इस हरकत का जब आरजे सायमा ने विरोध किया तो मिस्टर सिन्हा ने ‘अल्ला हू अकबर’ की तुलना ‘गाली’ से कर दी. सायमा ने अपने एक्स पर लिखा-‘‘मैं इस मीम पर हंस रहा हूं जिसमें इन कट्टरपंथियों ने खुद को बेनकाब किया हैण् हाँए अपनी गरिमा के लिए खड़ा होनाए गुंडों की आँखों में आँखें डालना साहस है! ;तस्वीर 1
I have been laughing at this meme in which these bigots have exposed themselves. Yes, standing up for your dignity, looking the goons in the eye is COURAGE! (Pic1)
— Sayema (@_sayema) February 17, 2024
Showing a middle finger to peacefully protesting elderly people, without any provocation, lying on camera is nothing… https://t.co/331TWi3A71
शांतिपूर्वक विरोध कर रहे बुजुर्ग लोगों को बिना किसी उकसावे के बीच की उंगली दिखानाए कैमरे पर झूठ बोलना नफरत के अलावा और कुछ नहीं है जो ये कट्टरपंथी पिछले कुछ वर्षों से बो रहे हैंण्
औरए जबकि दुनिया ने एक ही बात कही हैए मेरे ट्वीट को उठाकर बार.बार मेरे खिलाफ और अधिक नफरत पैदा करना आई$लामोफोबिया हैण् मिस्टर सिन्हा और मिस्टर बागरीस और उनके चेले जल्द ठीक हो जाएंण् ’’
मिस्टर सिन्हा को गाली देने वाली लड़कियों की आरजे सायमा द्वारा आलोचना करना इतना बुरा लगा कि उन्हांेने सायमा का एक पुराना ट्विट डालकर उसकी तुलना कर दी.
सायमा का यह ट्विट उस समय का है जब कर्नाटक में हिजाब विवाद चल रहा था. उस दरम्यान हिजाब लगाए एक लड़की अपने काॅलेज परिसर में दाखिल हो रही थी तब कुछ छात्रों ने जय श्री राम राम के नारे लगाए थे. इसके जवाब में उक्त मुस्लिम लड़की ने अल्ला हू अकबर के नारे लगाए थे. सायमा ने उस लड़के हौसले की तारीफ की थी.
मगर मिस्टर सिन्हा ने लड़की के अल्ला हू अकबर कहने को गाली बता दिया. अपनी इस बात को साबित करने के लिए उन्हांेने सायमा के दोनों पोस्ट को एक साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘‘.जब एक मुस्लिम लड़की ने हूटिंग के लिए अपने सहपाठियों को गालियां दींरू यह साहस था.
.जब एक हिंदू लड़की ने सड़क अवरुद्ध करने वाले गुंडों को गाली दीरू यह नफरत है.
The Muslim girl was heckled by her classmates with ‘JSR’ slogans and she responded back with Allah-Hu-Akbar.
— Saif (@isaifpatel) February 17, 2024
The ‘Hindu’ girl was shouting expletives at aged people who were polite to her and was threatening to file fake cases against them.
What a pig this Sinha is! pic.twitter.com/f7rh3j8qfT
यह पोस्ट करते समय मिस्टर सिन्हा यह भूल गए कि मुस्लिम लड़की ने नारे के जवाब में नारे लगाए थे. मां-बहन की गाली नहीं दी थी. मिस्टर सिन्हा को इस गलती का एहसास कराने के लिए सैफ नामक एक शख्स ने अपने एक्स पर लिखा-‘‘
मुस्लिम लड़की को उसके सहपाठियों ने श्जेएसआरश् के नारे लगाकर परेशान किया और उसने जवाब में अल्लाह.हू.अकबर कहा.लड़की उन वृद्ध लोगों पर अपशब्द कह रही थी जो उसके प्रति विनम्र थे और उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने की धमकी दे रही थी.
ALSO READ Haldwani : मस्जिद-मदरसा ढहाने को क्या मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया ?
सरफराज के रन आउट पर जडेजा की पैरवी में उतरे सांप्रदायिकता फैलाने वाले