स्काॅर्फ पहनने पर सरकार ने स्कूल ढहाया, बच्चियां सड़कों पर रो-रोकर पूछ रही हैं कि अब मैं कहा पढूंगी ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, दमोह ( मध्य प्रदेश )
कभी-कभी सरकार के फैसले इतने ‘दिल दुखाने वाले’ होते हैं कि इसके विरोध में लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है.
पत्रकार अशरफ हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल से मध्य प्रदेश सरकार के उक्त फैसले के बारे में टिप्पणी की है और एक वीडियो साझा किया जिसको लेकर लोग सड़कों पर हैं.अशरफ हुसैन ने अपने हैंडल से घटना का विवरण देते हुए कहा-‘‘मध्य प्रदेश सरकार के फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना तो हो ही रही है. इसके विरोध में लोग सड़कांे पर भी उतर आए हैं.’’
उन्होंने आगे लिखा है-‘‘कुछ लड़कियों के स्कार्फ वाले फोटो लगाने मात्र से सरकार ने स्कूल ही बंद कर दिया, बुलडोजर चला दिया!’’बच्ची जिस स्कूल में पढ़ती थी, उसको टूटता हुआ देख रो रही है, बिलख रही है.बच्ची रो रो कर बोल रही, अब मैं कहा पढूंगी, मेरा स्कूल चालू करो.
मध्य्प्रदेश (दमोह).
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 16, 2023
कुछ लड़कियों के स्कार्फ वाले फ़ोटो लगाने मात्र से सरकार ने स्कूल ही बंद कर दिया, बुलडोजर चला दिया!
बच्ची जिस स्कुल मे पढ़ती थी, उसको टूटता हुआ देख रो रही है, बिलख रही है…
बच्ची रो रो कर बोल रही– "अब मैं कहा पढूंगी, मेरा स्कुल चालू करो"
दमोह गंगा–जमुना… pic.twitter.com/52CAOCIoNt
घटना मध्य प्रदेश के दमोह की है.दमोह गंगा-जमुना स्कूल को चालू करने के लिए बच्चे सड़क पर नारे लगा रहे हंै!उन्होंने आगे लिखा है-‘‘अपने राजनीतिक फायदे के लिए 1200 बच्चों के भविष्य के साथ खेलना आपको ठीक लगता है, शिवराज सिंह जी??आप इन बच्चों को अनपढ़ देखना चाहते है??’’