News

त्रिपुरा :  पशु चोरी के शक में तीन मुसलमानों की हत्या, केस दर्ज

कोविड से लड़ते भारत को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश करने वालों ने एक और कारना अंजाम दिया. दिल दहलाने वाली खबर त्रिपुरा से आई है. इस घटना पर एआईएमआईएम के फायर ब्रांड नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

लाइव हिन्दुस्तान की एक खबर की मानें तो त्रिपुरा में भीड़ की हैवानियत सामने आई है. यहां भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. खबर लिखने  तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी

पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. ट्रिपल मर्डर का यह मामला खोवाई जिले का है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह यह तीनों हत्याएं हुई हैं.जिले के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने मीडिया को बताया कि नमनजोपारा गांव में रहने वाले तीन लोगों ने अगरतला जा रहे एक मिनी-ट्रक को सबसे पहले रुकवाया.

गांव वालों ने इस ट्रक का पीछा किया था और फिर नॉर्थ महारानीपुर गांव के पास सुबह के वक्त वो इस ट्रक को रुकवाने में कामयाब हो गए. इस ट्रक में तीन लोग सवार थे. बताया जाता है कि गांव वालों की भीड़ ने अचानक इन तीनों लोगों की पिटाई शुरू कर दी.

तीनों  की घातक हथियार से पिटाई की गई. इनमें से एक युवक किसी तरह भीड़ के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन भीड़ ने मुंगीयाकामी के पास इस युवक को भी पकड़ लिया. भीड़ ने इन तीनों युवकों पर पशु चुराने का आरोप लगाया था.जिसके बाद उनकी काफी पिटाई की गई. इधर इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही जगहों पर पहुंच कर तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद इन्हें अगरतला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

लेकिन यहां अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. तीनों मृतकों की पहचान 30 साल के जायद हुसैन, बिलाल मियां और 18 साल के सैफुल इस्लाम के तौर पर की है. इस घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मृतक के परिवार वाले रो-रोकर हलकान हो रहे हैं.

घटना पर ट्विटर करते हुए एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा,’’ त्रिपुरान में तीन मुसलमान जायद हुसैन, बिलाल मियां और सैफुल इस्लाम की माॅब लिंचिंग हुई है. क्या त्रिपुरा में लिंचिंग उत्तर प्रदेश चुनाव पर असर डालने के लिए की गई है ? क्या कोई यह बता सकता है कि यह माॅब लिंचिंग वाला खेल कब रुकेगा. क्या मोदी जी का यही विकास है.‘

अकबर के इस ट्वीट को करीब सवा हजार लोगों ने रीट्वीट और करीब 3600 लोगों ने लाइक किया है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने बड़ी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.