UAE में IPL मेजबानी की मिली चिट्ठी, भारत सरकार से अनुमति का इंजतार
आईपीएल फाइनल 10 नवंबर तक होने से इंडियन प्लेलयर के पास ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह क्वारंटीन रहने का मौका मिलेगा
ब्यूरो रिपोर्ट।
संयुक्त अरब अमीरात संक्षेप में यूएई (UAE) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आई पीएल(IPL) की मेजबानी के लिए आधिकारिक चिट्ठी सौंप दी गई है। पत्र में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक #आईपीएल मैच कराने का प्रस्ताव है। इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंजतार है। यह इंतजार पूरा होते ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड इसकी अंतिम तैयारी शुरू कर देगा। उसकी ओर से सोमवार को #बीसीसीआई से आधिकारिक पत्र मिलने की जानकारी दी गई। बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी का कहना है कि हमें बीसीसीआई से आधिकारिक पत्र मिलने के बाद अब हमें इंडियन गॉवर्मेंट के फैसले का इंतजार है। इसके बाद इस समझौते पर आखिरी मुहर लगेगी। बावजूद इसके ईसीबी ने संबंधित अधिकारियों से इस समले पर चर्चा और कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि #कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक तरीके से आईपीएल के मैच कराए जा सकें। उस्मानी के मुताबिक, दुनिया के इस लोकप्रिय खेल के आयोजन की मेजबानी का काफी अनुभव है बोर्ड के पास। इस संदर्भ में आईपीएल संचालन परिषद के चेयरमैन बृजेश पटेल ने हाल में कहा था कि आईपीएल की यूएई में मेजबानी के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने में परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस समय भारत और यूएई के संबंध मधुर चल रहे हैं।
आईपीएल का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था। कोरानावायरस और लॉकडाउन के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टालना पड़ा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप 2021 तक स्थगित किए जाने के बाद आईपीएल कराने के लिए सितंबर से नवंबर के बीच रास्ता साफ हो गया। बृजेश पटेल कहते हैं कि आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होगा और 8 या 10 नवंबर को फाइनल। केवल इंतजार है तो बीसीसीआई को इसके लिए भारत सरकार की मंजूरी की। आईपीएल फाइनल 10 नवंबर तक होने से इंडियन प्लेलयर के पास ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह क्वारंटीन रहने का मौका मिलेगा। भारत को तीन दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। यूएई में टूर्नामेंट कराने से वहां क्वारंटीन का मसला आसान रहेगा। यूएई की यात्रा के लिए उड़ान भरने वालों को टेस्ट में नेगेटिव होना चाहिए। वहां पहुंचने के बाद उसका फिर टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट नेगेटिव आए तो क्वारंटीन में रहने की कोई जरूरत नहीं । यदि कोई व्यक्ति टेस्ट कराए बिना उड़ान भरता है तो उसके लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। आईपीएल में 60 मैच होंगे।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक