कोरोना के चलते UP मदरसा बोर्ड ने रद्द कीं दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई और आईसीसीएसी बोर्ड की परीक्षाओं के रद्द करने के ऐलान के साथ ही केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के आयोजन का फैसला राज्यों पर छोड़ दिया था.
बीते दिनों यूपी की इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द करने की घोषणा करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अब मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं भी रद्द करने का फैसला किया है.
मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले की घोषणा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं. उन्होने कहा कि ये फैसला बच्चों के हित में लिया गया है। नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस समय विषम परिस्थितियां चल रही हैं, ऐसे में परिक्षाएं कराना उचित नही है.
मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने फिलहाल सिर्फ परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है लेकिन परिक्षार्थियों को दिए जाने वाले अंको के बारे में दिशा निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे.
बताया जा रहा है कि छात्रों को पूर्व कक्षाओं में हाशिल हुए अंक के आधार पर ही नंबर दिए जायेंगे. जैसा फार्मुला यूपी बोर्ड में अपनाया जा रहा है कुछ उसी तरह मदरसा बोर्ड में भी लागू होगा. इससे पहले कक्षा एक से लेकर 8 तक की परीक्षाएं रद्द करने की भी घोषणा की जा चुकी है.