News

UP POLICE सलीम कुरैशी को इतनी बेरहमी से पीटा कि पैर के दो टुकड़े हो गए

‘‘पैर टूट गया। छोड़ दो साहब। पर उन्होंने एक नहीं सुनी। घसीटते हुए ले गए। हम लोग उन्हें रोकने के लिए उनपर गिर पड़े। फिर भी नहीं माने। पोलिथीन की थैली दिखाते हुए। उसमें किसी का जूता दिख रहा था। चेक कराइए…उन सिपाहियों में से किसी का है। जब वे उनको लेकर चलने लगे तो हम लोगों ने कहा, छोड़ दीजिए साहब। पैर टूट गया है। पर उन्हें टांग कर ले गए। पैसे अब्बू की चड्डी में रखे थे। चड्डी फाड़ कर उसे भी निकाल लिया। 20 हजार रूपये थे। अब्बू मुर्गी की तरह छटपटा रहे थे रोड पर…।’’ अपने पिता की आपबीती सुनाते-सुनाते युवती फूट-फूट कर रोने लगी। दरअसल, उसके पिता सलीम कुरैशी को पुलिस वालों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका एक पैर नीचे से टूट कर अलग हो गया।

तस्वीर साझा करते ही बिफरेे लोग

घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की है। यहां के दिलदार नगर कॉलोनी निवासी सलीम कुरैशी ठेले पर फल बेचने का धंधा करते हैं। उनके परिजनों का कहना है कि गत दिन गाजीपुर पुलिस ने अचानक उसके घर पर धावा बोलकर सलीम को दबोच लिया। उसकी बेटी का आरोप है कि सिपाहियों ने उसके पिता के पैरों पर डंडों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि एक पैर की हड्डी टूट कर अलग हो गई। उसका कहना है कि पुलिस वालों से पिता को बचाने का प्रयास किया। इस क्रम मंे परिजन उनपर गिर पड़े। फिर भी किसी ने नहीं सुनी। पैर टूटने पर भी उसके अब्बू को टांग कर ले गए। उर्दू के चर्चित शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने जब घटना के विवरण के साथ सलीम के घायलावस्था की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की तो लोग उत्तर प्रदेश पुलिस पर बिफर पड़े। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी उक्त तस्वीर को अपने ट्वीटर हैंडल से साझा किया है।

pic social media

पुलिस अधीक्षक के दावों पर नहीं विश्वास

माहौल बिगड़ता देख गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को आगे आना पड़ा। हालांकि वह फिर भी यह नहीं  मानतेे कि पुलिस पिटाई से सलमी की टांग के दो टुकड़े हो गए। उन्होंने घटना पर सफाई दी है-‘‘ थाना दिलदार नगर पुलिस गोकशी की सूचना पर सलीम कुरैशी के घर दबिश देने गई थी। पुलिस कर्मियों ने जब घर नॉक कर सलीम कुरैशी को बुलाना चाहा तो वह अंदर से अधबनी पांच फीट की दीवार कूद कर भागने लगा, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई। वह बनारस में एडमिट है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। किसी की गलती पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।’’ दूसरी तरफ, लोग पुलिस अधीक्षक के बयान से संतुष्ट नहीं। बयान में सलीम के पैर के दो टुकड़े होने का जिक्र नहीं होने से भी उनको पुलिस अधीक्षक की बातों पर यकीन नहीं आ रहा। गौरव कुमार ट्वीट कर कहते हैं-‘‘जब इस प्रकरण की जांच पुलिस को सौंपी गई तभी मुझे समझ आ गया कि चोर-चोर मौसेरे भाई।’’ एसके समीर कहते हैं-‘‘मुस्लिम देखकर एक विशेष समुदाय के अंदर का आतंकवाद जाग जाता है।’’ यासीन पठान ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए इसे मानवता को शर्मशार करने वाला बताया। उर्दू शायर इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा घटना से संबंधित वीडियो और तस्वीरें ट्वीटर पर साझा करने से खबर लिखने तक 4.4 हजार लोग इसे देख चुके थे। ट्वीट को 381 बार रिट्वीट भी किया गया।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक