Religion

UP मुस्लिम पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने बिना अनुमति दाढ़ी रखी तो कर दिया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर इंतेशार अली को दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया गया. आरोप है कि उन्होंने  दाढ़ी रखने से पहले इसकी इजाज़त नहीं ली. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए बागपत पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे रखा था.
  कश्मीर के पत्रकारिता के छात्र नासिर खेयुहामी के इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है. नासिर ने इससे संबंधित अपने पोस्ट में लिखा है-‘यूपी में पुलिस अधिकारी एसआई इंतेशार अली को बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया गया. आखिर मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों ? अन्य धर्मावालंबियों को उनके धार्मिक विश्वास के अनुसार पालन का पूरा अधिकार है. मुसलमानों पर यह प्रतिबंध क्यों ?’ एक अन्य पोस्ट में नासिर ने बताया कि इंतेशार अली ने दाढ़ी रखने की इजाज़त के लिए बागपत पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया हुआ था. सवाल है कि अनुमति मिलने से पहले उन्होंने दाढ़ी क्यों रखी ?

  इस घटना पर प्रतिक्रिया  में पूर्व कुलपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी जफर सरेसवाला ने कहा कि कानून स्पष्ट है। सिर्फ सिख पुलिस वालों को दाढ़ी रखने की अनुमति है. आजादी के समय से यह कानून चला आ रहा है. इस मुद्दे पर नफरती गिरोह भी सक्रिय हो गया है. दाढ़ी के बहाने मुस्लिम संस्कृति पर हमले किए जा रहे हैं. ऐसे ही लोगों में शुमार, रितु राज ने ट्वीट किया-‘पुलिस रूल आसमानी किताब का अनुकरण नहीं करते. आप करते हैं तो ज्वाइन मत कीजिए.’

हांलाकि ऐसी टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया हुई है. मोहम्मद साबिर ने लिखा है-‘एक शब्द में बता सकते थे कि इंडिया में सिख समुदाय के अलावा और कोई दाढ़ी नहीं रख सकता. आप लोगों ने मुस्लिम के खिलाफ कमेंट करें, ऐसा क्यों किया ? इतनी नफरत बचपन से सिखाई गई है.’

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक