Muslim World

US Election 2020 बाइडेन की जीत क्यों चाहता है मुस्लिम वर्ल्ड

   

डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और सत्तारुढ़ रिपब्लिकन पार्टी का मुसलमान व इस्लाम विरोधी रवैया, अब उनकी राह का रोड़ा बन गया है. वोटों की गिनती से मिलने वाले रुझान बताते हैं, दोनों की विदाई तय है. यही नहीं ट्रंप एवं रिपब्लिकन के न चाहते हुए भी इमान जोडेह, माॅरी टर्नर, मदीना विल्सन, निदा आलम, आलिया चिश्चिती, ओमर फतेह, जोहरान क्वाम-ए-ममदानी, क्रिस्टोफ़र बेंजामिन एवं सामन्बा बालदेन जैसे उनके मुखालिफ मुस्लिम लीडर चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

अभी डोनाल्ड ट्रंप के सारे दांव उलटे पड़ते दिख रहे. ऐसे में उनका दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचना असंभव सा हो गया है. ऐसा हुआ तो वह ऐसे दूसरे शख्स होंगे, जो दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से वंचित रह जाएंगे.

पिछले चुनाव की तरह इस बार भी मुसलमानों का 88 से 96 प्रतिशत वोट डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन को गया.

बाइडेन (Biden)की जीत पक्की देख मुस्लिम वर्ल्ड ने राहत की सांस ली है. इस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जो बताते हैं कि बाइडेन की जीत की संभावना से मुसलमान कितने खुश हैं.

इसपर पूरी स्टोरी  muslimnow.net की रविवार को आने वाली डिजिटल वीकली मैगज़ीन muslimnow के नए अंक में पढ़ी जा सकती है. साथ में जान सकेंगे अमेरिकी मुसलमानों का हाल.

बिना देरी  8882595195 नंबर पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस साझा करें. डिजिटल मैगज़ीन की वार्षिक मेंबरशिप है मात्र 200 रूपये. मैगज़ीन बुक कराने के बाद भुगतान के तरीके के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.                   

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक