UP Government मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटियों से डरी योगी सरकार, किया नजर बंद
Table of Contents
मुनव्वर राणा की बेटियों के अलावा कई अन्य महिलाएं भी घरों में कैद
उर्दू के प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की बेटियों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डरी हुई है। सूबे में अनियत्रित कोरोना संक्रमण एवं महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराध के प्रति कड़े रूख को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें उनके घरों में कैद कर दिया है। मिलने वालों से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
आरोप है कि कोरोना संक्रमण एवं कानून व्यवस्था सही ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण उत्तर प्रदेश में स्थिति चिंताजनक है। खबर लिखने तक यूपी में दो लाख 66 हजार लोग कोरोना संक्रमित थे। अब तक 3,920 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से कानून-व्यवस्था भी नहीं संभल पा रहीं। आए दिन महिलाओं एवं छोटी-छोटी बच्चियों से ज्यादतियों की खबरें आ रही हैं। इस मामले में उरूसा राणा ने यूट्यूब पर बयान जारी कर आरोप लगाया कि कोरोना एवं भूख से लोग मर रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है।
धारा 144 को बनाया नजर बंदी का बहाना
इन मुद्दों को लेकर सोमवार को कई महिला संगठनों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मंगलवार के दिन दोपहर में मुख्यमंत्री योगी के आवास के बाहर थाली पीट कर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसकी जानकारी शायर मुनव्वर राणा की बेटियों आज़मी परवीण एवं सुमय्या राणा ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद लखनऊ की हज़रत गंज पुलिस हरकत में आई। उन्हें पहले नोटिस भेजकर प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी गई। पुलिस की दलील थी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में धारा 144 लगी हुई है। भीड़ इकट्ठी होने पर पाबंदी है। इसके बावजूद मुनव्वर राणा की बेटियां प्रदर्शन करने पर अड़ी रहीं।
हम डरने वालों में से नहीं
उरूसा राणा कहती हैं, रात दो बजे उनके घरों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। घर को पुलिस वालों ने घेर लिया। जैसे हम लोग आतंकवादी या क्रिमनल हैं। उनसे मिलने वालों से भी कड़ाई से पूछताछ एवं जांच की जा रही है। उनका कहना है कि वो डरने वालों में से नहीं। हक की आवाज़ उठाती रहेंगी। मुनव्वर राणा की बेटियों के अलावा सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रदर्शन का ऐलान करने वाली कई अन्य महिलाओं के घरों के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुमय्या राणा सीएए के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक