उत्तर प्रदेश: स्कूल में मुस्लिम बच्चे की हिंदू बच्चों से पिटाई से देशवासियों में गुस्सा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो को लेकर देशवासियांे में गुस्सा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का जिसमें शिक्षिका एक मुस्लिम छात्र को हिंदू छात्रों से थप्पड़ मराने के लिए कहती दिख रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला शिक्षक कक्षा के छात्रों को निर्देश दे रही है कि वे उस लड़के को मारे जो उनके सामने खड़ा है.
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम लड़का आठ साल का है. वीडियो में, वह भयभीत दिख रहा है और थप्पड़ खाने पर रोने लगता है. उसके सहपाठी एक-एक करके आते हैं और शिक्षक के आदेश पर उसकी पीठ और चेहरे पर वार करते हैं. शिक्षक की पहचान स्कूल की तृप्ता त्यागी के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि त्यागी ने न केवल छात्र के साथ मारपीट की बल्कि बच्चे के खिलाफ अनुचित शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
इस वीडियो ने देश में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर इसे मुस्लिम, हिंदू और ईसाई के बीच फैलाई गई नफरत का नतीजा बताया जा रहा है. स्कूल में तालाबंदी और शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. इसका वीडियो एआईएमआईएम सदर ओवैसीे ने भी एक्स पर साझा किया है. इस वीडियो ने उत्तर प्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी सक्रिय कर दिया है. इसने जांच शुरू कर दी है.
बच्चों के अधिकार संगठन एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर अपील की कि घटना में शामिल बच्चों की पहचान गुप्त रखने के लिए वीडियो साझा न करें. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सभी से अनुरोध है कि बच्चे का वीडियो शेयर न करें, ऐसी घटनाओं की जानकारी ईमेल से दें, बच्चे की पहचान उजागर कर अपराध का हिस्सा न बनें.
पुलिस ने संज्ञान ले लिया है ,
— Alisha Khan (@Team__Alisha) August 25, 2023
इस मुस्लिम बच्चे को इंसाफ मिलना चाहिए
क्या इस नेहा पब्लिक स्कूल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए ..??
सभी Repostकरे कमेंट में लिखे
#ArrestTriptaTyagi pic.twitter.com/3eTEXM5c9u
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आक्रोश का तूफान खड़ा कर दिया. लोगों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. बड़ी संख्या में यूजर्स महिला टीचर की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं. किसी ने भी इस प्रथा का समर्थन नहीं किया है. सभी लोग एक पंक्ति में खड़े होकर इस कृत्य की निंदा करने लगे. घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हरकत में ला दिया है.
एक्स पर एक यूजर अमित यादव का कहना है कि कैसा नफरत भरा माहौल बनाया जा रहा है. एक महिला टीचर सभी बच्चों से कह रही है कि एक मुस्लिम बच्चे को जोर से थप्पड़ मारो, एक महिला टीचर होने के नाते इस मासूम की मां भी बनेगी, एक बच्चा दर्द नहीं समझ सकता. बच्चे की मानसिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा.

पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और शिक्षक स्वयं भगवान के समान होते हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस महिला टीचर के मन में कितनी नफरत होगी. और ये नफरत दूसरे बच्चों के दिलों में भी भर रही है. माता-पिता किस विश्वास के साथ बच्चे को शिक्षक को सौंपते हैं?
विवेक गुप्ता का कहना है कि ये बेहद शर्मनाक है. पुलिस को इस महिला टीचर तृप्ता त्यागी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
अरुण लिखते हैं कि शिक्षक बहुत बड़ी चीज है. इंसान होने पर कलंक है. मुजफ्फरनगर की वो मैडम!! अगर वीडियो देखने के बाद आपको अंदर से कुछ टूटा हुआ महसूस नहीं होता है, तो आप मर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए .
अध्यापक तो बहुत आगे की बात है इँसान होने पे कलंक है मुजफ्फरनगर की वो मैडम !!
— Arun (@TheArunRana) August 25, 2023
वीडियो देखते हुए अगर अन्दर से कुछ टूटा सा ना लगे तो मर चुके हो तुम…
The Supreme Court of India should take Suo moto on Muzaffarnagar. #Muzaffarnagar
एक अन्य यूजर शिवम कुमार का कहना है कि ये महिला टीचर इतनी नफरत से भरी है कि इसने पूरी क्लास से एक मुस्लिम बच्चे की पिटाई करा दी. इसका वीडियो वायरल है. मैं इस घृणित व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं.
योगेश धनवटे ने कहा कि एक महिला शिक्षक को इतना जुनूनी और विषाक्त क्या बनाता है. हमारा समाज कितना सड़ गया है. वह महिला अपने घर में क्या पढ़ाती होगी? इस देश के मुस्लिम समुदाय ने इस महिला का क्या बिगाड़ा होगा? आतंकवादियों का ब्रेनवॉशिंग सिस्टम इसी तरह काम करता है.
रंजीत राम ने एक्स पर लिखा कि इस महिला शिक्षक के साथ इस वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या कहते हैं बच्चे के पिता
मुज़फ्फरनगर
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 25, 2023
नेहा पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चे को मुस्लिम होने की वजह से टीचर तृप्ता त्यागी द्वारा पहले क्लास के बाकी बच्चों से पिटवाया गया!
अब ख़बर आ रही है कि पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद को समझौते के नाम पर स्कूल ने बच्चे के फीस को वापस कर दिया है!
और बच्चे के पिता का कहना है–… pic.twitter.com/6VSVLrjFpR
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के पिता का नाम इरशाद है. जिन्होंने पुलिस में शिकायत न दर्ज कराने का फैसला किया है. वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. टीचर ने पुलिस से माफी मांगी है और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस को लिखकर दिया है कि वे टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.
क्या है मामला
शुक्रवार को वायरल हुआ यह वीडियो एक क्लास का है जहां एक दर्जन से ज्यादा बच्चे फर्श पर बैठे हैं. एक छात्र बोर्ड के पास खड़ा है और वहां बैठी एक महिला शिक्षक के कहने पर अन्य बच्चे उसे थप्पड़ मार रहे हैं. वीडियो में यह महिला टीचर क्लास में बैठे एक शख्स से बात कर रही है और बातचीत सुनने से पता चलता है कि छात्र को पांच का पहाड़ा याद नहीं होने के कारण दूसरे बच्चे थप्पड़ मार रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो किसी नेहा पब्लिक स्कूल का है और क्लास में बैठी महिला टीचर का नाम तृप्ता त्यागी बताया जा रहा है.