Muslim World

UTTAR PRADESH POLICE का कारनामा, ऑटो के पीछे लिखी पंक्ति पर एसपी स्तर की बैठा दी जांच

  • बरेली पुलिस की हो रही जमकर खिंचाई
  • प्रेम विवाह के एक मामले में भी हो चुकी आलोचना


 उत्तर प्रदेश पुलिस फ़ुरसत में है ! बिगड़ी कानून व्यवस्था से अपनी खराब होती छवि संवारे के बजाए, उलटी-सीधी हरकतें करती नजर आ रही है. हाल में प्रेम विवाह के चार महीने पुराने मामले में देख चुके हैं. बजरंग दल की शिकायत पर प्रेम विवाह करने वाले एक मुस्लिम युवक और उसके करीबी को ‘लव-जिहाद’ में जेल में डाल दिया. अब एक मामला बरेली से सामने आया है. आटो के पीछे लिखी एक पंक्ति को लेकर बजाप्ता एसपी स्तर के अधिकारी की जांच बैठा दी गई.

  • बरेली सुन्नी हनफी सेक्ट का गढ
  • बरेली शरीफ दरगाह के लाखों मुरीद है

दरअसल, बरेली सुन्नी हनफी सेक्ट का गढ़ और यहां की बरेली शरीफ दरगाह के लाखों मुरीद हैं. इस शहर का आटो चालक सलमान भी उनमें एक है. दरगाह के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने की नियत से उसने अपने आटो रिक्शा के पीछे लिखवा दिया ‘बरेली में रहना तो आला हज़रत कहना’. फिर क्या था लोग उसके पीछे पड़ गए.

  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की ताक में रहने वालों ने इसे तिल का ताड़ बना दिया. अनर्गल बकने लगे कि यह हिंदुओं को खुली चुनौती है. अब बरेली पुलिस इसकी जांच में लग गई है. यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है यहां के एसपी स्तर के अधिकारी को. इस संदर्भ में बरेली पुलिस ने ट्वीट किया है-‘‘ उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात जनपत बरेली को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.’’

 इस अहमकाना कार्रवाई से नाराज़ सनम अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखते हैं-‘सलमान ने यहां हिंदुओं के लिए नहीं मुसलमानों के लिए लिखा है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक सब हरकत में आ गए. जबकि आए दिन देशभर में बजरंग दल, वीएचपी की रैलियां में नारे लगते हैं ‘हिंदुस्तान में रहना होगा जय श्रीराम कहना होगा’ से किसी के कानों पर जूं तक नहीं  रेंगती’.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक