News

Uttar Pradesh Police जुआरी समझकर कंटीले तारों पर इतनी बुरी तरह पटका कि आँख फट गईः आशिक अली

उत्तर प्रदेश पुलिस क्या इतनी निर्दयी हो गई कि मामूली सी बात पर किसी की आँख फोड़ दे ? प्रदेश के गोंडा जिले से ऐसी ही खबर आ रही है। यदि घटना सही है तो उत्तर प्रदेश पुलिस को छवि सुधारने के लिए तत्काल मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। घटना को लेकर ऐसी मांग जोर पकड़ने लगी है।

    गोंडा जिले के घोसियाना गांव के आशिक अली ने वहां के पुलिस उप महानिरीक्षक को लिखित शिकायत दी है। जिसमें कहा कि 6 सितंबर को दिन के साढ़े बारह बजे खेत से शौंच कर लौट रहा था। रास्ते में सिपाही विनय यादव एवं सादी वर्दी में तीन अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। सादी वर्दी वाले खुद को पुलिस कर्मी बता रहे थे। चारों उसे रोक कर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। फिर खेतों में लगे नुकीले तारों पर गिरा कर लात, घूंसे से पिटाई शुरू कर दी जिससे उसकी र्बाइंं आंख से खून बहने लगा। तभी वहां राहगीर एवं गांव वाले आ गए। बीच बचाव कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन डरा कर भगा दिया गया।

घटना को बताया शर्मनाक, मांग रहे इंसाफ  

इस घटना से संबंधित आशिक अली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहता सुनाई दे रहा कि पुलिस वाले जुआरियों को पकड़ने खेतों में गए थे। मगर उन्हें देखते ही वे भाग गए। पुलिस वालों ने उसे जुआरी समझ कर पकड़ लिया। फिर सिर के पीछे से बाल पकड़ कर कंटीले तारों पर पटक दिया, जिससे उसकी बाईं आंख फट गई। घटना को लेकर इंसान पसंद लोग उसे इंसाफ दिलाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली, लखनऊ व देहरादून से प्रकाशित उर्दू दैनिक सालार-ए-हिंद के प्रधान संपादक वसीउद्दीन सिद्दीकी आशिक अली की तस्वीर साझा कर कहते हैं-‘‘कल से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। यह गोंडा के आशिक अली बताए जा रहे। पुलिस की ज्यादती इनके चेहरे पर देखी जा सकती है। पुलिस महकमा आखिर इतना कठोर कैसे हो सकता है ? जनता और पुलिस के रिश्ते में इतनी कड़वाहट क्यों ?

अहाना पाठक ने ट्वीट कर घटना को शर्मनाक बताया। शेख जुल्फिकार कहते हैं-‘‘इंसाफ मिलना चाहिए। तरीका कुछ भी हो।’’ मो. आसिफ खान ने दो ट्वीट कर पूरी घटना का जिक्र किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

UP POLICE सलीम कुरैशी को इतनी बेरहमी से पीटा कि पैर के दो टुकड़े हो गए

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक