पीएचडी छात्रों के लिए चेतावनी: फर्जी विज्ञापनों से रहें सावधान, यूजीसी ने नोटिस जारी कर किया अगाह
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पीएचडी छात्रों के लिए चेतावनी जारी की है. एक अहम नोटिस जारी कर उन्हें एक अंजान खतरो से अगाह किया है. नोटिस जारी कर पीएचडी छात्रों को चेतावनी दी गई है.
दरअसल, एजुटेक कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों के विज्ञापनों से छात्रों को गुमराह किया जा रहा है.आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि किसी भी विदेशी शिक्षण संस्थान के सहयोग से एडुटेक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रमों के विज्ञापनों से छात्रों को गुमराह नहीं किया जा सकता. ये ऑनलाइन कार्यक्रम यूजीसी द्वारा अनुमोदित नहीं हैं.
UGC advises Students and public, at large, not to be misled by advertisements for online Ph.D programmes offered by EduTech Companies in collaboration with Foreign Educational Institutes.
— UGC INDIA (@ugc_india) October 28, 2022
For more details please see the attached public notice. @PMOIndia pic.twitter.com/RlP33Ziv7B
इस की जानकारी यूजीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है. यूजीसी ने एक ट्वीट में लिखा है कि यूजीसी छात्रों और जनता को सलाह दी जाती है कि वे विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एडुटेक कंपनियों द्वारा पेश किए गए ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रमों के विज्ञापनों से गुमराह न हों.
छात्रों को पीएचडी डिग्री देने के लिए आयोग के पास पहले से ही अपनी प्रक्रिया है. छात्रों को यूजीसी अधिनियम 2016 के अनुसार पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाती है. नोटिस के मुताबिक, सभी भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को पीएचडी डिग्री देने के लिए यूजीसी के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.