Muslim WorldPolitics

वीडियो देखें: आरएसएस प्रमुख के बयान पर ओवैसी के वार से बौखलाई बीजेपी, शहनवाज हुसैन ने बताया ‘बयान पुरूष’

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वाले बयान को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और एआईएमआईएम आमने सामने आ गए हैं.एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक बयान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को न घबराने की सलाह दी है. इसकी वजह बताते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ नहीं रही बल्कि घट रही है. उन्हांेने कहा कि भारतीय मुसलमान गर्भनिरोधक का सबसे अधिक उपयोग कर रहे हैं.

ओवैसी की टिप्पणी तब आई है जब भागवत ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक जनसंख्या नीति का आह्वान किया था कि बढ़ती आबादी बोझ न बने बल्कि इसे एक संसाधन के रूप में इस्तेमाल किया जाए.इस पर ओवैसी ने बयान जारी कर कहा-घबराओ मत. मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है. यह गिर रही है… कंडोम का सबसे अधिक उपयोग कौन कर रहा है? हम. मगर मोहन भागवत इस पर कुछ नहीं बोलेंगे.

बता दें कि आरएसएस मुख्यालय में वार्षिक विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए भागवत ने जनसंख्या पर व्यापक नीति का आह्वान किया था. कहा कि इसे सभी पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या संतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता… इसलिए एक व्यापक जनसंख्या नीति लाई जानी चाहिए और सभी पर समान रूप से लागू होनी चाहिए. तभी जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित नियमों के परिणाम सामने आएंगे.

भागवत ने कहा, यह सच है कि जनसंख्या जितनी अधिक होगी, बोझ उतना ही अधिक होगा. यदि जनसंख्या का उचित उपयोग किया जाए तो यह एक संसाधन बन जाती है. हमें यह भी विचार करना होगा कि हमारा देश 50 वर्षों के बाद कितने लोगों का पेट भर सकता है और उनका समर्थन कर सकता है. जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है.

भागवत के इस बयान पर ओवैसी के हमलावर होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसका बचाव करने के लिएशाहनवाज हुसैन के रूप में मुस्लिम चेहरा आगे किया है.भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आबादी पर टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि तेलंगाना के नेता केवल विवाद पैदा करते हैं.हुसैन ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी बयान पुरुष बन गए हैं. वह विवाद पैदा करना चाहते हैं. कम आबादी समाज के लिए फायदेमंद है.

भाजपा नेता ने जनसंख्या पर अपना रुख स्पष्ट किया और कहा, जितनी अधिक जनसंख्या बढ़ती है, उतनी ही बड़ी समस्या पैदा होती है. इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए.