देखें वीडियो: भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया से मिल रहे हैं जिंदगी के निशां
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भूकंप से बुरी तरह तबाह हुए सीरिया और तुर्की में कई देशों द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्य का असर है कि कई जिंदगियों को बचाए जाने की खुशनुमा तस्वीरें सामने आने लगी हैं. यहां तक कि बचाव दल बेजुबान जानवरों की जिंदगी बचाने में भी पीछे नहींं.
Syria : After the earthquake, a pregnant lady gives birth to a baby under the collapse building. People heard the crying sound, it ws a baby girl. Baby's placenta was still attached with mother who has passed away. Sadly she was only survivor in family.#TurkeySyriaEarthquake pic.twitter.com/0zHSa5kzvt
— Pankaj Mishra (@nn_pankaj) February 8, 2023
अब तब की खबरों के अनुसार, सीरिया और तुर्की में तकरीबन 18 हजार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच एक ट्विटर हैंडल से खबर दी गई कि भूकंप से तबाह इन दोनों देशों में अजरबैजान के 725, इसरायलल के 450,फ्रांस के 204 और भारत के 201बचाव कर्मी लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. भारत ने तुर्की में एक अस्थाई अस्पताल स्थापित किया है.
Allahu Akbar! A whole family rescued from under the rubble in Syria a day after the earthquake struck the region. Donate to help #TurkeySyriaEarthquake: https://t.co/G0fWJdhKkZ pic.twitter.com/c3VACCkTJe
— muslim daily (@muslimdaily_) February 7, 2023
सोशल मीडिया पर एक ट्विटर हैंडल से सीरिया का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें भूकंप के बाद एक गर्भवती महिला ने ढही इमारत के नीचे बच्चे को जन्म दिया. लोगों ने रोने की आवाज सुनी, बच्ची थी. बच्चे की गर्भनाल अभी भी मां से जुड़ी हुई थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. बच्ची परिवार में अकेली जीवित बची है.
Foreign Rescue Teams in #Turkey 🇹🇷:
— Zahack Tanvir – ضحاك تنوير (@zahacktanvir) February 9, 2023
1- #Azerbaijan 🇦🇿 725
2- #Israel 🇮🇱 450
3- #France 🇫🇷 204
4- #India 🇮🇳 201#OperationDost #TurkeySyriaEarthquake pic.twitter.com/Nuy3MdVMWR
इसी तरह सीरिया में मलबे के नीचे से एक पूरे परिवार को बचाया गया. इसी बीच खबर आई के दुनिया के चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने सीरिया और तुर्की के भूकंप पीड़ितों के बीच 3.5 मिलियन यूरो मूल्य की मानवीय सहायता वितरित की है.
Football player Lionel Messi has distributed humanitarian aid in Syria and Turkey worth 3.5 million euros.
— سیاسی لفنٹر (@ranausman911) February 9, 2023
According to Turkish media reports, the Argentine asked his foundation to send aid to the earthquake sites.#TurkeySyriaEarthquake #TURKEY #Messi pic.twitter.com/v5QrDS1aEC
तुर्की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अर्जेंटीना ने अपने फाउंडेशन से भूकंप स्थलों पर सहायता भेजने के लिए कहा है.इस बीच एक वीडियो से दिलचस्प कहानी का पता चला. भूकंप के बाद एक शख्स को लगा कि उसका परिवार प्राकृतिक हादसे का शिकार हो गया है. इस लिए कब्र भी तैयार कर लिया गया, फिर पता चला कि वे जीवित है. वीडियो में सीरियाई पिता अपने परिवार से मिलने की खुशी जाहिर करता दिखाई दे रहा है.
They prepared the grave for them .. 💔Then it turned out that they were alive ، the joy of the Syrian father is indescribable to meet his family ♥️#TurkeySyriaEarthquake #Turkey #Syrien #earthquakeinturkey #earthquake #زلزال_ترکیا_وسوريا #syriaearthquake pic.twitter.com/MGCUAQj7w3
— saraqur (@saraqr_61) February 9, 2023
A life is a life !!#TurkeySyriaEarthquake #earthquake #Syria pic.twitter.com/BjGUfrOSMf
— SANDY (@LoveupSandy) February 9, 2023
हालांकि, कई देशों के सहायता पहुंचाने के बावजूद सीरिया एवं तुर्की में मानवीय सहायता और बचाव नहीं मिल पा रहा है, इसलिए बेबस लोग मलबे के नीचे दबे अपने साथियों को हाथों और बाल्टियों की मदद से मलबा हटाते दिख रहे हैं.