देखिए वीडियो: मदरसे में पढ़ाने वाली हिंदू शिक्षिका ने दक्षिणपंथियों के दुष्प्रचार की खोली पोल
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
मदरसे में पढ़ाने वाले हिंदू शिक्षिका दक्षिणपंथियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और नफरत की शिकार हो गई हैं. जबकि वह एक वीडियो में कहती दिख रही हैं-मैं यहां पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करती हूं. डरने की कोई बात नहीं है.’’
यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है और ट्विटर पर साझा किया गया है जिसमें मदरसे में पढ़ाने वाली एक हिंदू महिला दक्षिणपंथी और मुस्लिम विरोधी तत्वों द्वारा फैलाए गए मदरसों के खिलाफ झूठे प्रचार को उजागर करती दिख रही हैं.
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं एक हिंदू हूं. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन मुझे फैलाई जा रही अफवाहों में कभी कोई सच्चाई नहीं मिली. यहां सभी भाषाएं सिखाई जाती हैं. उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत.
Listen to this #Hindu sister teaching Hijab wearing girls in an Islamic Madrasa
— Mohd Abdul Sattar 20 k (@SattarFarooqui) September 20, 2022
She is Demolishing all Lies and Hate Spread by RW about Madrasas – and above all – She feels Safe working among 'Islamists' !!! pic.twitter.com/GvUS6vUSLm
वह कहती हैं कि यहां कोई और गतिविधि नहीं होती है सिवाय इसके कि बच्चे यहां आते हैं, पढ़ते हैं और घर जाते हैं.हिंदू शिक्षिका ने कहा कि पहले मदरसों के खिलाफ मीडिया में उन सभी चीजों को देखने के बाद वह मदरसे में शामिल होने से डरती थीं, लेकिन मदरसे में शामिल होने के बाद उन्हें लगा कि यह सब प्रचार है.
शिक्षक ने देखा कि अध्ययन में छात्रों की रुचि दर्शाती है कि उन्हें गंभीर अध्ययन पढ़ाया जाता है. अगर उन्हें कट्टरवाद सिखाया जाता तो उन्हें मदरसे में आने में कोई दिलचस्पी नहीं होती.उन्हांेने कहा,मैं यहां पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करता हूं. डरने की कोई बात नहीं है. छात्र और शिक्षक मेरे प्रति बहुत सहयोगी हैं. ”