Religion

देखें वीडियो: खरगोन में मुस्लिम युवा को नमाज का पाबंद बनाने की अनोखी पहल, भोर में खटखटाया जाता घर का दरवाजा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, भोपाल

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर की एक मस्जिद से संबंधित लोगांे ने अनोखी पहल की है. मुस्लिम युवा को नमाज का पाबंद बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो उन्हें इसके लिए प्रेरित करती है.यहां तक कि फजर की नमाज के लिए बजाप्ता कमेटी के लोग दरवाजा खटखटाकर लोगों को जगाते हैं. उन्हें नमाज के लिए मस्जिद आने की दावत देते हैं. यह सिलसिला एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले फैल रहा है.

इस बारे में दा मुस्लिम नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें कुछ लोग सुबह अंधेरे मुंह लोगों के दरवाजे खटखटाकर नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद आने को कहते दिखाई दे रहे हैं.एक्स हैंडल में बताया गया है कि यह नजारा मध्य प्रदेश के खरगोन का है. वीडियो के साथ जो टिप्पणी की गई है, वह इस प्रकार है-

‘‘ लोकेशनःखरगोन,मध्यप्रदेश
गुजिश्ता माह मर्कज मस्जिद के इमाम साहब ने नौजवानों से वादा लिया कि बाकी चार नमाजों के साथ फजर की भी पाबंद कराई जाएगी. मियामान मोहल्ले के नौजवानों की एक टीम बनी है जिसने पाबंदी से सबको उठाना शुरू किया. कुछ ही दिन में अलहम्दुलिल्लाह पूरा मोहल्ला आने लगा फजर में मस्जिद. इसकी शरई हद फुल होने लगी जिनमें अक्सरियत जवानों की है. मस्जिद में कुनूत ए नाजिला का एहतिमाम भी किया जा रहा है. मियामान वालों के बाद दूसरे मोहाली के नौजवानों ने भी टीम बनाकर मुहिम चलाई तो फजर में वहां के जवानों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है.अब टेकड़ी मोहल्ले में भी इस तरह की टीम बन रही है. अल्लाह तआला हर घर, मोहल्ले और बस्ती के जवानों को इस तरह की मुहिम चलाने की तौफीक अता फरमाए, आमीन.’’

सात सितंबर को एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब पचास हजार लोग देख और पसंद कर चंके हैं.