वीडियो देखें : विदिशा की सना का सतीश धवन स्पेस सेंटर के लिए बतौर टेक्निकल असिस्टेंट चयन, करेंगे देश सेवा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
मध्य प्रदेश के विदिशा की सना ने कमाल कर दिखाया. अपने कारनामों से परिवार को और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. सना अब इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में काम करेंगी.
सना का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के लिए हुआ है. इस खबर से उसके ड्राइवर पिता फूले नहीं समा रहे हैं. मां गृहणी हैं. उन्हांेने बेटी की पढ़ाई के लिए गहने गिरवी रखे थे. सना अब अपने परिश्रम से देश सेवा करेगी.
जरूरी नही रौशनी चिरागो से ही हो,
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) January 14, 2023
बेटियाँ भी घर मे उजाला करती है!#विदिशा की सना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है!
सना का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) मे हुआ है!
पिता है ड्राइवर, मां ने गिरवी रखे थे गहने, बेटी ISRO मे रहकर करेगी देश सेवा!https://t.co/CBo4VEpNEx pic.twitter.com/m2fMZMmpt8
उसकी इस कामयाबी पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसपर अच्छे-अच्छे कमेंट आ रहे हैं.
गब्बर सिंह ट्विटर हैंडल से लिखा गया- सतीश धवन स्पेस सेंटर में टेक्निकल असिस्टेंट के रूप में चयन होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है.आपकी यह उपलब्धि प्रदेश की बहनों के लिए प्रेरणा है.इस उपलब्धि के लिए सना बहन को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं.
इसी तरह कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा का एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा पास कर फाइटर पायलट के लिए चयन हुआ था.