Muslim WorldPoliticsTOP STORIES

देखें वीडियो: जब ओवैसी से बुजुर्ग ने कहा, मैंने आपके वालिद साहब की शादी अटेंड की है और आपकी भी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग ओवैसी से कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने आपके वालिद साहब की शादी भी अटेंड की है और आपकी भी. जब उक्त बुजुर्ग ने ओवैसी से पूछा किया क्या आपको पता है कि आपके पिता की शादी कहां हुई थी तो, पूरा हाल तालियों और ठहाकों से गूंज उठा.

बुजुर्ग के सवाल पर ओवैसी का जवाब आया कि उन्हें नहीं पता है कि उनके पिता का निकाह किस जगह पढ़ाया गया. इसपर बुजुर्ग ने बताया कि उनके पिता की शादी लेडी हैदरी क्लब में हुई थी और उनकी शादी निजाम कॉलेज में.

दरअसल यह नजारा, अमेरिका का है. हाल के दिनों में ओवैसी एआईएमआईएम इंटरनेशनल कम्युनिटी को संबोधित करने अमेरिका दौरे पर गए हुए थे. इस मीटिंग में बड़े पैमाने पर भारतीय एनआरआई शामिल हुए.
 
एआईएमआईएम के इस कार्यक्रम में पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था. ओवैसी के संबोधन से पहले उक्त बुजुर्ग ने पार्टी के फलने-फूलने और ओवैसी के दादा, पिता के सियासी संघर्ष की कहानी सुनाई. इस दौरान उन्हांेने ओवैसी को बताया-‘आपकी खाला मेरी भाभी लगती हैं.’ फिर उन्हांेने ओवैसी से पूछा कि आप उन्हें क्या कहकर पुकारते हैं ? इसपर ओवैसी ने जवाब दिया- शकीला आंटी.

उक्त बुजुर्ग ने ओवैसी के पिता के पहले चुनाव के संघर्ष की भी कहानी सुनाई. ओवैसी के पिता ने मासूमा बेगम को हराकर पहला चुनाव जीता था. इसके अलावा उक्त बुजुर्ग ने ओवैसी के दादा के उस जनसभा की भी घटना बताई, जब जलसा करने के लिए कोई लाइट देने को तैयार नहीं था. तब मस्जिद से रोशनी का इंतजाम किया गया और हैदराबाद के मुख्य हिस्से को ट्यूबलाइट से रोशन किया गया था. इस बुजुर्ग की कही सारी बातें आप इस वीडियो में देख-सुन सकते हैं.