EducationTOP STORIES

यूपीएससी की तैयारी कराने वाले ‘दृष्टि’ के टीचर दिव्यकीर्ति ने भगवान राम-सीता के बारे में ऐसा क्या कहा कि मिलने लगी ‘सर तन से जुदा’ की धमकी ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

जो लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की वकालत कर रहे थे आजकल वे ऐसे ही एक मामले को लेकर भड़के हुए हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कराने वाले देश की चर्चित कोचिंग इंस्ट्यूट ‘दृष्टि’ के शिक्षक रहे दिव्यकीर्ति द्वारा भगवान राम और माता सीता के एक प्रसंग का जिक्र करने पर उन्हंे और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर ‘सर तन से जुदा’ टाइप धमकियां मिल रही हैं.

सूचनाओं पर यकीन करें तो इस प्रसंग के गरमाने के बाद ‘दृष्टि’ ने उन्हें कोचिंग से हटा दिया है. वैसे, यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच ‘दिव्यकीर्ति सर’ बेहद चर्चित हैं. इनके बारे में छात्रों का कहना है कि वे कभी अनर्गल और तथ्यहीन बातें नहीं कहते.

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यकीर्ति भगवान राम और माता सीता के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहते हैं कि यह बताते हुए उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. बाद में विवाद अधिक बढ़ गया तो उन्हांेने लललनटॉप नामक एक चर्चित मीडिया प्लेट फॉर्म पर गीता प्रेस द्वारा छापे गए उस ग्रंथ को दिखा दिया, जिसमें उनकी कही बातंे दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि दिव्यकीर्ति का यह चर्चित वीडियो बहुत पुराना है. कोचिंग क्लास लेते समय में उन्हांेने यह बातंे कही थीं. मगर जान-बूझकर इसे अब वायरल किया गया है. दिव्यकीर्ति के अनुसार, इस वीडियो के वायरल होने से उनकी नौकरी तो गई ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है.

हालांकि, उनकी हिमायत करने वाले छात्रों की भी कमी नहीं है. वे लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और उनके विरोधियों को ‘कड़ा टक्कर’ दे रहे हैं.