Religion

यूपी के अमेठी में क्या हुआ कि दुल्हा बिना निकाह दुल्हन ले गया ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

अल्पसंख्यक मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरान के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में शादी का एक अजीब मामला प्रकाश में आया है. दुल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन ले गया. उसकी इस हरकत में दुल्हन के घर वालांे ने अहम रोल निभाया. बाद में इस मामले में ऐसा तूल पकड़ा कि अब दुल्हन के परिवार वालांे के गांव निकाला की नौबत आ गई है.

दरअसल, इस मामले के मूल में हाल में उत्तर प्रदेश के उलेमा द्वारा लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है. एक महत्वपूर्ण बैठक में सूबे के उलेमा ने शादियांे में फजूलखर्ची रोकने के लिए दहेज और शादियांे में डीजे बचाने वालों के यहां निकाह नहीं पढ़ाने का निर्णय लिया था. उलेमा के इस फैसले का हर तरफ स्वगत हो रहा था.

इस बीच अमेठी के हरिमउ में उलेमा के निर्णय के खिलाफ डीजे और बैंडबाजे के साथ एक घर में बारात पहुंची. इसपर उलेमा ने पूर्व के निर्णय के अनुसार दुल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ाने से मना कर दिया. इस मामले में पहले तो खूब हुज्जत हुई. फिर भी बात जब पटरी पर नहीं आई और उलेमा निकाह पढ़ाने को राजी नहीं हुए तो दुल्हा बारातियांे के साथ बिना निकाह दुल्हन अपने घर ले गया.

इस घटना को लेकर सोशल में वायरल वीडियो में उलेमा इस शादी को शरिया के विरूद्ध बता रहे हैं. यानी बिना निकाह लड़की को ले जाना किसी गैरमहरम के साथ जाने जैसा है. उलेमा विडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं कि इस शरियत विरोधी हरकत को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा. यहां तक कि दुल्हन के घरवालांे को गांव निकाला का भी फरमान सुनाया जा सकता है. इस वायरल वीडियो के आधार पर समाचार मीडिया में आते ही बहस शुरू हो गई है. कोई उलेमा के निर्णय को सही ठहरा रहा है तो कोई इसे गैरकानूनी हरकत करार बता रहा है. इस मामले मंे अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ALSO READ कहां के काजी ने ऐलान किया कि शादी में बैंड बाजा हुआ तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह ?