दो मेवाती मुसलमानों को जिंदा जलाने की घटना से मोनू मानेसर का क्या है रिश्ता ? पर्दा उठना बाकी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
राजस्थान के भरतपुर से अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में दो मेवाती मुसलमानों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर जिंदा जलाने के मामले का खुलासा करने में दो प्रदेशों की पुलिस लगी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कुछ ऐसे चहरे, तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं.
Raju can be seen flaunting guns here. Check the second video, the guns and the “Gau Raksha Dal Haryana” car. 5/n pic.twitter.com/zIRGQAy07P
— Mahmodul Hassan (@mhassanism) February 18, 2023
ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा गया है-परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर ने जुनैद और नसीर का अपहरण कर लिया और उन्हें कार में जिंदा जला दिया. परिवार के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस पर इस भयानक घृणा अपराध में मिलीभगत का भी आरोप लगाया.
Family members told the media that it was Bajrang Dal leader Monu Manesar who kidnapped Junaid and Naseer and burnt them alive in their car. The family members also alleged the local police of being complicit in this horrifying hate crime.
— Indian American Muslim Council (@IAMCouncil) February 17, 2023
pic.twitter.com/f94WJo7Vzt
ऐसे ही अनेक ट्विट और उसके साथ साझ की गई तस्वीरों में ‘मोनू मानेसर’ की करतूतें और पुलिस-राजनेता के कथित गठजोड़ के किस्से बताए गए हंै.
एक ट्विट मंे सचित्र दावा किया गया है-पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के साथ नजर आए मोनू मानेसर की कुछ तस्वीरें. उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, अतिरिक्त एसपी बिपिन शर्मा, आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन और कई अन्य पुलिस अधिकारी.
A few pictures of Monu Manesar seen with police officials and bureaucrats. He was pictured with Superintendent of Police Rajesh Duggal, Additional SP Bipin Sharma, IPS officer Bharti Arora, Commissioner of Police Kala Ramachandran and many other police officials. pic.twitter.com/vXmC2MHDi9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 17, 2023
मोनू मानेसर में जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम का भी सदस्य है.एक अन्य ट्विट में राजनेताओं और धर्मगुरुओं के साथ मोनू मानेसर की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं.एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है- बंदूक लिए मोनू मानेसर की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ साझा की जा रही हैं.
A few old photos of Monu Manesar with politicians and religious gurus. pic.twitter.com/Nu9JYPbxG7
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 17, 2023
एक अन्य ट्विट में मोनू मानेसर को लेकर दावा किया गया है-उनके और उनकी टीम के वाहनों का पीछा करने, टायरों की शूटिंग करने और ट्रकों के अंदर लोगों का पीछा करने के वीडियो.एक पोस्ट में- वह बंदूकें तानते देखा जा सकता है. दूसरा वीडियो देखें, बंदूकें और गौ रक्षा दल हरियाणा कार.
Videos of him and his team chasing the vehicles, shooting the tyres and chasing people inside the truckspic.twitter.com/tzKskcZgY7
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 17, 2023
यदि यह सारी तस्वीरें और वीडियो सत्य हैं तो सवाल उठता है कि कानून हाथ में लेने वाला व्यक्ति खुलेआम कैसे घूम रहा है? दूसरा अहमल सवाल. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है ? अब तक पुलिस-प्रशासन की ओर से इसपर कोई सफाई क्यों नहीं आई. ऐसे में एक अहम सवाल यह भी उठता है कि क्या जिंदा जलाए गए लोगों के परिजनों को कभी इंसाफ मिल पाएगा ?