Muslim WorldPoliticsTOP STORIES

दो मेवाती मुसलमानों को जिंदा जलाने की घटना से मोनू मानेसर का क्या है रिश्ता ? पर्दा उठना बाकी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

राजस्थान के भरतपुर से अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में दो मेवाती मुसलमानों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर जिंदा जलाने के मामले का खुलासा करने में दो प्रदेशों की पुलिस लगी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कुछ ऐसे चहरे, तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं.

ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा गया है-परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर ने जुनैद और नसीर का अपहरण कर लिया और उन्हें कार में जिंदा जला दिया. परिवार के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस पर इस भयानक घृणा अपराध में मिलीभगत का भी आरोप लगाया.

ऐसे ही अनेक ट्विट और उसके साथ साझ की गई तस्वीरों में ‘मोनू मानेसर’ की करतूतें और पुलिस-राजनेता के कथित गठजोड़ के किस्से बताए गए हंै.

एक ट्विट मंे सचित्र दावा किया गया है-पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के साथ नजर आए मोनू मानेसर की कुछ तस्वीरें. उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, अतिरिक्त एसपी बिपिन शर्मा, आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन और कई अन्य पुलिस अधिकारी.

मोनू मानेसर में जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम का भी सदस्य है.एक अन्य ट्विट में राजनेताओं और धर्मगुरुओं के साथ मोनू मानेसर की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं.एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है- बंदूक लिए मोनू मानेसर की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ साझा की जा रही हैं.

एक अन्य ट्विट में मोनू मानेसर को लेकर दावा किया गया है-उनके और उनकी टीम के वाहनों का पीछा करने, टायरों की शूटिंग करने और ट्रकों के अंदर लोगों का पीछा करने के वीडियो.एक पोस्ट में- वह बंदूकें तानते देखा जा सकता है. दूसरा वीडियो देखें, बंदूकें और गौ रक्षा दल हरियाणा कार.

यदि यह सारी तस्वीरें और वीडियो सत्य हैं तो सवाल उठता है कि कानून हाथ में लेने वाला व्यक्ति खुलेआम कैसे घूम रहा है? दूसरा अहमल सवाल. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है ? अब तक पुलिस-प्रशासन की ओर से इसपर कोई सफाई क्यों नहीं आई. ऐसे में एक अहम सवाल यह भी उठता है कि क्या जिंदा जलाए गए लोगों के परिजनों को कभी इंसाफ मिल पाएगा ?

ALSO READ आरएसएस की नसीहत बेअसर, गोरक्षा के नाम पर फिर मेवात के दो मुसलमान को जिंदा जलाया, परिजनों की राजस्थान सरकार से आर्थिक मदद की गुहार