Muslim WorldPoliticsTOP STORIES

हिंदू युवक-युवतियों को युद्ध कौशल सिखाने वाले कौन हैं, क्या है इनका मकसद ?

मुस्लिम नाउ नई दिल्ली

आतंकवादी संगठन बताकर प्रतिबंध लगाए जाने वाले ‘पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया’ यानी पीएफआई पर एक गंभीर आरोप यह भी है कि इसके कार्यकर्ता मुसलमानों को हथियार चलाने और युद्ध कला का प्रशिक्षण दिया करते थे. उनका उद्देश्य देश में गृहयुद्ध छेड़ना था. मगर ऐसा ही कुछ एक हिंदूवादी संगठन भी खुलेआम कर रहा है, पर उससे न तो एनआईए और न ही देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ? इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य है ?

एक ट्विटर हैंडल से लगभग रोजना दी जा रही ऐसी जानकारियों पर यकीन करें तो हिंदूवादियों का हिंदू युवा वर्ग को हथियार चलाने का प्रशिक्षण शिविर देशभर में चलाया जा रहा है.

‘हिंदुत्व वाॅच’ नामक ट्विटर हैंडल द्वारा जारी की गई जानकारियों के साथ बतौर साक्ष्य युद्ध कौशल सिखाने वालों से संबंधित वीडियो भी शेयर किए गए हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि देश पर बहुत भारी युद्ध संकट आने वाला है, जिसका सामना करने की क्षमता अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमारी सेना के पास नहीं है. अथवा ऐसी कारगुजारियों में शामिल लोग देश को संकट में डालने की नियत रखते हैं.

इन वीडियो की क्या सच्चाई है ? सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे शिविर चलाने वालों के बारे में गहनता से छानबीन के बाद जानकारियां ठीक उसी तरह सार्वजनिक करनी चाहिए जैसा कि पीएफआई को लेकर की गई थी.यही नहीं यदि ट्विटर हैंडल द्वारा फर्जी वीडियो डालकर देश के एक वर्ग विशेष में डर और भय का माहौला पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, तो इसलिए सच्चाई और मंशा का पता लगाना चाहिए.

‘हिंदुत्व वाॅच’ नामक ट्विटर हैंडल से कोई एक जगह की नहीं, बल्कि देश के विभिन्न जगहों की युद्ध कौशल प्रशिक्षण शिविरांे के वीडियो साझा किए गए हैं. इन वीडियो को देखकर मन में न केवल तरह-तरह की आशंकाएं पैदाने लगती हैं, देश की कानून-व्यवस्था को लेकर माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंचनी शुरू हो जाती हैं.

‘हिंदुत्व वाॅच’ के एक वीडियो में बताया गया है कि अहमदाबाद, गुजरात में नफरत फैलाने वाले प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रशिक्षण वर्ग शिविर में हिंदू युवकों को आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया.इसी तरह एक अन्य ट्विट में कहा गया- चित्रकूट, मध्य प्रदेश में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शिविर में शस्त्र प्रशिक्षण.

एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि जोधपुर, राजस्थान में पुलिस की उपस्थिति में, हिंदू अति-दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल ने तलवारें लेकर सड़क मार्च किया.

यह भी बताया गया कि चित्रकूट, मध्य प्रदेश में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शिविर में शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया. एक अन्य ट्वीट मंे जानकारी दी गई है कि पनवेल, महाराष्ट्र में बजरंग दल के शिविर में हिन्दू युवकों को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया गया.

इसी तरह चित्तौड़गढ़, राजस्थान में दूर-दराज समूहों, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी ने हिंदू लड़कियों के लिए अवैध बंदूक प्रशिक्षण का आयोजन किया.एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी गई है कि जालोर, राजस्थान में हिंदू अति-दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल ने तलवारों और डंडों के साथ एक सैन्य-शैली की परेड का आयोजन किया.

पाठकों !
आपको क्या लगता है ! क्या युद्धकौशल प्रशिक्षण देने वालों की सच्चाई सार्वजनिक की जानी चाहिए ? अपनी बातंे सरकार तक पहुंचाने के लिए हमें मेल करेंः[email protected]