ReligionTOP STORIES

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहे इस्लाम और मुसलमान के बढ़ते प्रभाव पर दिए गए बयान

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

इस्लाम की अच्छाइयों और इसके बढ़ते प्रभाव से संबंधित कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर इनदिनों खूब  ट्रेंड हो रहे हैं. ऐसे वीडियो में कुछ नामचीन लोगों ने इस्लाम क्या है ? इसकी व्याख्या तो की ही है, इसके बढ़ते प्रभाव पर भी बड़े ही सकारात्मक ढंग से प्रकाश डाला है.

टीवी न्यूज के चर्चित एंकर सुधीर चैधरी भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं. उन्होंने आजतक के अपने ‘ब्लैक एंड वाइट’ कार्यक्रम में मुसलमानों के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए बताया है- पिछले पांच वर्षों में दुनिया में 13 लाख लोगों ने इस्लाम कबूला. इसी तरह पांच लाख लोग पुराना धर्म छोड़कर ईसाई बने. जबकि जब बौद्ध धर्म अपनाने वालों की संख्या पिछले पांच वर्षों में चार लाख से ऊपर है. दूसरी ओर पिछले पांच वर्षों में केवल 20 हजार लोगों ने ही अपना पुराना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है.

इस्टाग्राम पर वायरल उनके इस वीडियो में इसका जिक्र नहीं है कि उन्हांेने यह आंकड़े कहां से जुटाए हैं. बावजूद इसके इंस्टाग्राम पर मुफ्ती अब्दुल फजल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 138 हजार बार देखा जा चुका है.

इसी तरह बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव का भी एक बयान इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी मुस्लिम कार्यक्रम का लगता है जिसमें वह टोपी कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते दिखते हैं-‘‘हदीस को जिस दिन आत्मसात कर लेंगे, अल्लाह को अपने अंदर महसूस करेंगे, पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल ले तो मेरा न बदल दीजिएगा.’’

इसी तरह के वायरल वीडियो में एक जैन मुनि का भी है. उक्त जैन मुनि का क्या नाम है, इंस्टाग्राम पर चलने वाले इस वीडियो में यह नहीं बताया गया है. मगर जैन मुनि इसमें तब्लीगी जमात की तारीफ करते नजर आते हैं. वह अपने जैन समाज को मुखातिब करते हुए तब्लीगी जमात की प्रशंसा में कहते हैं-मुस्लिम संप्रदाय की एक बहुत खूबसूरत बात है. उनके यहां मौलवी आए या न आएं.उनके यहां एक तब्लीगी जमात चलती है. चार पांच लोगों का ग्रुप बना होता है. वे मुसलमानों से मिलकर उनके हाल-चाल पूछते हैं. फिर नमाज पढ़ने मस्जिद नहीं आने के बारे में पूछा जाता है. जैन धर्म में ऐसा नहीं है.

इस वीडियो को समाचार लिखने तक 113 हजार लोग देख चुके थे. यही नहीं लगभग 61 हजार लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. ऐसे वीडियो पर सकारात्मक कमेंट करने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. कुछ लोग ऐसे वीडियो पर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.