इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मोईन अली ने क्यों कहा-लाहौर के खाने से निराश हुआ, कराची का खाना अच्छा है ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद
पाकिस्तान में अभी इंग्लैंड से पाकिस्तान की पराजय और इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली द्वारा लाहौर के खाने की आलोचना, सुर्खियों में है. मोईन अली ने कहा-लाहौर के खाने से बहुत निराश हुआ, पर कराची का खाना अच्छा था.
दरअसल, मोईन अली की यह टिप्पणी लाहौर में खेले गए सातवें टी20 मैच में इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान को 67 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज 3-4 से अपने नाम करने के बाद आई है.गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार ओवर में सर्वाधिक 61 रन दिए.
2010 रनों का पीछा करने के लिए पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप शुरू से ही लड़खड़ाती दिख रही थी और शान मसूद के अलावा कोई भी विकेट पर पकड़ नहीं बना सका.शान मसूद ने 43 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया एक बार फिर टीम की आलोचना हो रही है.
جب آسان کیچ ڈراپ کرو گے تو ایتنے رنز تو بنے گے
— Ashak Shakeel Khan (@AshakShakilKhan) October 2, 2022
آج کے میچ میں تین کیچ ڈراپ ہوئے دو کیچ کپتان بابر اعظم نے اور ایک کیچ محمد وسیم نے pic.twitter.com/S2ZyGkMwuZ
सोशल मीडिया यूजर्स भी पाकिस्तान की खराब फील्डिंग से नाराज थे. आसान कैच छोड़ने पर कप्तान बाबर आजम का मजाक उड़ाया.एक यूजर ने कैच छोड़ने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, जब आप एक आसान कैच छोड़ेंगे तो इतने रन बन जाएंगे.
राबिया अलीम चीमा ने बाबर आजम के कैच ऑफ कैच का जिक्र करने के लिए भारतीय फिल्म वेलकम का एक मीम शेयर किया और कैप्शन के साथ लिखा मैं क्या कर सकती हूं, मैं उसे मार नहीं सकती, मैं उससे प्यार करती हूं.
हर बार की तरह सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लताड़ते और हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते नजर आए.पत्रकार मुबाशेर जैदी ने पावरप्ले में धीमी गति से रन बनाने के लिए बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया. लिखा, हमारी एकमात्र टीम है जो पावरप्ले में टेस्ट मैच की पारी खेलती है.
Pakistan fans after seeing Babar Azam drop that catch pic.twitter.com/771toKjYnh
— Rabia Aleem Cheema (@RabiaAleemChee1) October 2, 2022
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता मुहम्मद जुबैर ने लिखा है कि सभी सात मैचों में पाकिस्तानी मध्यक्रम के बल्लेबाज विफल रहे हैं.उन्होंने आगे लिखा कि अगर विश्व कप टीम में बदलाव संभव है तो चयनकर्ताओं को हिम्मत दिखानी चाहिए और मध्यक्रम के कई बल्लेबाजों को बाहर कर देना चाहिए.
लेकिन इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई है और क्रिकेट खेल रही है, उसकी हर तरफ से तारीफ हो रही है.
पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त किरचिन टर्न्स ने उर्दू भाषा में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अपनी टीम को बधाई दी और कहा, इंग्लैंड की टीम ने सीरीज जीती और दिल भी.संजय साधवानी ने जश्न मनाते हुए इंग्लैंड की टीम की एक तस्वीर साझा की और लिखा, वे इस ट्रॉफी के लायक हैं.
Moeen Ali: “I’ve been a little bit disappointed by the food in Lahore. Karachi was really nice” pic.twitter.com/FGyUqNWrky
— Matt Roller (@mroller98) October 2, 2022
विजेता टीम के कप्तान मोईन अली ने भी जाने से पहले पाकिस्तानी व्यंजनों पर टिप्पणी की.उन्होंने लाहौर और कराची के खाने की तुलना करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं लाहौर के खाने से निराश हूं. कराची बहुत अच्छा था.ध्यान रहे कि इंग्लैंड की टीम एक बार फिर नवंबर के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी. ये तीनों मैच दिसंबर के महीने में रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे.