Politics

कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के साथ कांग्रेस में मचे घमासान का नया दौर शुरू

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, अमृतसर

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के साथ कांग्रेस में गजब घमासान मचा हुआ है. पार्टी के तमाम सीनियर लीडर कैप्टन को इस्तीफा के लिए ‘मजबूर’ करने के हाई कमान के फैसले से खफा हैं, वहीं अब तक तय नहीं हो पाया कि कांग्रेस किसे पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाएगी. इस बीच खबर है कि अंबिका सोनी ने सीएम पद के मिले आॅफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि किसी सिख को यह अहम जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

कांग्रेस के नवनियुक्त पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दो वर्षों से अपने ही सरकार के खिलाफ परचम उठाए हुए थे. विपक्ष जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहतर कामकाज के चलते उनका विरोध नहीं कर पा रहा था, सिद्धू अपनी सरकार के नए-नए खुलासे करते रहते थे. कैप्टन अमरिंदर सरकार की पिछले दो वर्षों में उन्हांेने ऐसी हालत कर दी कि पंजाब की जनता के साथ कांग्रेसी विधायकों का एक धड़ा उनके खिलाफ हो गया. सिद्धू हर कुछ दिनों बाद फरियाद लेकर दिल्ली जाने के बहाने सरकार के खिलाफ  कांग्रेस हाई कमान के ‘कान भर’ आते थे. दोनों के बीच का विवाद शनिवार को कैप्टन के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के साथ शांत तो हो गया, पर इसके साथ ही नई लड़ाई शुरू हो गई है. पार्टी के सामने बड़ा सवाल है कि किसे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए जिसके कंधे पर सवार होकर कांग्रेस अगले साल सरकार बना सके.

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नवजोत सिंह सिद्धू में इतनी क्षमता नहीं कि वह अपने बूते सरकार बना सकें. ऐसे में नए मुख्यमंत्री की कांग्रेस में खोज शुरू हो गई है. आज विधायक दल की बैठक होनी थी, पर मजबूत दावेदार नहीं मिलने के कारण बैठक टाल दी गई.बताते हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उनका मानना है कि किसी सिख को शीर्ष पद संभालना चाहिए.

social mediasi

रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, राज्यसभा सदस्य सोनी ने कहा, ‘‘मैंने पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरा मानना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा सिख होना चाहिए.‘‘ सोनी ने कहा, ‘चंडीगढ़ में पार्टी की कवायद चल रही है. महासचिव और पर्यवेक्षक सभी विधायकों की राय ले रहे हैं. घोषणा आज की जाएगी.‘सोनी का नाम तब सामने आया, जब इस पद के लिएवरिष्ठ नेता की तलाश की जा रही थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों सोनी का सम्मान करते हैं.

सोनी कई बार राज्य से राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं. पंजाब के होशियारपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने पंजाब के मसले पर देर रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. आज दोपहर फिर उनसे मिलीं. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों की अटकलों के बावजूद अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी.वर्तमान में पर्यवेक्षक अजय माकन, हरीश रावत, हरीश चैधरी और नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ के एक होटल में विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.पार्टी आलाकमान द्वारा अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी आलाकमान द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री बदलने का फैसला करने के बाद पार्टी विधायकों की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस विधायक दल ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री को नामित करने के लिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को शक्ति देने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. इस बीच अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उसके सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का मित्र बताने के साथ उन्हें देश के लिए खतरा बताते हुए नई बहस की शुरुआत कर दी है.