SportsTOP STORIES

WPL 2024 auctions: मुंबई इंडियंस ने फातिमा जफर को 10 लाख में खरीदा

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई

WPL 2024 auctions: Mumbai Indians buy Fatima Zafar for 10 lakhs : डब्ल्यूपीएल नीलामी 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी खरीदा है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड की 2 करोड़ रूपये में खरीदा की. मगर इस नीलामी को लेकर जो महिला क्रिकेटर सोशल मीडिया पर सबसे वायरल हो रही हैं, वह हैं फातिमा जफर ( Fatima Jaffer) . उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा है.यह खबर जैसे ही नीलामी के बाहर आई देखते ही देखते फातिमा जफर छा गईं. इनपर डब्ल्यूपीएल नीलामी 2024 में बोली लगाने पर चारों ओर से बधाइयां आ रही हैं.

यश ने तो एक्स पर फातिमा जफर पर एक लंबा-चैड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्हांेने इनके खेल की तारीफ में टिप्पणी की है-‘‘वह न केवल दाहिने हाथ की तेज गंेदबाज हैं, वह अपने बाएं हाथ ले गजब का गेंद को स्पिन भी कराती हैं.’’फातिमा जफर के बारे में उन्हांेने आगे लिखा है, ‘‘ उनके खास अंदाज के खेल से उन्हें अलग से लाभ मिलता है.उन्हांेने विश्वास जताया है कि फातिमा एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.’’

बांग्लादेश की Fargana, Nahida कौन हैं जिन्हें आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ में शामिल किया गया

फातिमा जफर को डब्ल्यूपीएल नीलामी 2024 में खरीद पर मिल रही तारीफ

सोशल मीडिया पर फातिमा जफर की खूब प्रशंसा हो रही है. यहां तक कि एक चाय बेचने वाली ताई का भी एक वीडियो डाला गया है. मुंबई इंडियन्स ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से उनकी तस्वीर साझा करते हुए दिलचस्प टिप्पणी की है, ‘‘यस्ती, मस्ती फैमिली. तुम्हें यहां होने के लिए प्यार फातिमा जफर.’’

द स्पोट्ज ने अपने ट्विटर हैंडल से फातिमा जफर के 10 लाख में खरीद के बारे में जानकारी साझा की है. इसी तरफ टीवी 9 गुजरात ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि फातिमा जफर की बेसिक प्राइज 10 लाख रुपये रखी गई थी. मुंबई इंडियन्स ने उन्हें उसी कीमत पर खरीदा है.

मुंबई इंडियंस की टीम में फातिमा के अलावा शबनिम इस्माइल भी

डब्ल्यूपीएल नीलामी 2024  को लेकर एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में मुंबई इंडियन्स द्वारा खरीदे गए पांच खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं. इस सूची में दो मुस्लिम खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियन्स ने फातिमा जफर के अलावा शबनम इस्माइल ( Shabnim Ismail) को भी खरीदा है. इस पोस्ट में यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि शबनम को कितने में खरीदा गया. इस टीम के लिए इन दोनों के अलावा अमनदीप कौर,एस सजना और कीरथाना को भी खरीदा गया है.

पूर्व ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान का कल्याणकारी कार्यक्रम लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ने क्यों किया रद्द ?

डब्ल्यूपीएल नीलामी 2024 में खरीदी गईं फातिमा जफर कौन हैं ?

01 जनवरी 1970 में जन्मी फातिमा जाफर को लेकर कहीं बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. इस बारे में सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं है. जहां तक रहा इनके खेल को तो विभिन्न साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वह गेंदबाजी के अलावा अच्छी बैटिंग भी कर लेती हैं और अभी मुंबई की एक टीम से खेलती हैं.

क्रिकेट कंट्री डाॅट काॅम की एक रिपोर्ट के अनुसार फातिमा का पूरा नाम फातिमा कलीम जाफर है और वह बल्लेबाज वसीम जाफर की भतीजी हैं. वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं. वह अरमान जाफर की बहन भी हैं जिन्हें प्रतिभाशाली बालक माना जाता है. अरमान ने 2010 में 13 साल की उम्र में भारतीय स्कूल क्रिकेट के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था.

अब, फातिमा जाफर ने क्रिकेट में अपने कौशल का परीक्षण करने का फैसला किया है. उन्हें वेस्ट जोन के लिए मुंबई अंडर-19 टीम के लिए चुना जा चुका है. यह सीमित ओवरों की लीग है. फातिमा दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. वह अपनी बाएं हाथ की स्पिन से इसे दोगुना कर देती हैं. फातिमा एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. अपने भाई अरमान को खेलते देखकर उन्हें भी क्रिकेट मंे दिलचस्पी आई. उनके पिता कलीम ने खेल में उनकी रुचि देखी और उन्हें प्रशिक्षित करने का फैसला किया. कलीम के अनुसार, फातिमा में उसी दिन से गेंदबाजी प्रतिभा झलकने लगी थी, जब उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू किया था.

बहुत मेहनती हैं फातिमा जफर

कलीम के अनुसार, फातिमा बहुत मेहनती हैं. “वह सिर्फ दाएं हाथ की सीमर नहीं, बल्कि बाएं हाथ की अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं. वह एक अच्छी बल्लेबाज भी हैं. वह उभयलिंगी है. मैं चाहता हूं कि उसके पास वे अतिरिक्त कौशल हों जो उसे दूसरों पर बढ़त दिलाए. वह रोजाना छह घंटे अभ्यास करती हैं. रिजवी स्प्रिंगफील्ड प्रबंधन को धन्यवाद जो पढ़ाई और फ्रीशिप के मामले में उसका समर्थन कर रहा है. वह कहते हैं, भले ही उनके पास लड़कियों की टीम नहीं है, फिर भी हमें इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नही. महिला क्रिकेटरों के लिए अब ज्यादा मौके हैं. मैचों और टूर्नामेंटों की बढ़ती संख्या के अलावा, सरकारी और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसर हैं. मैं चाहता हूं कि फातिमा एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करें.

सबसे तेज गेंदबाज हैं फातिमा जफर

मुंबई महिला अंडर-19 के कोच संजय गायतोंडे ने कहा, “ वह सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है. एक अच्छी बल्लेबाज है. अगर वह कड़ी मेहनत करती है, तो एक अच्छी संभावना बन सकती है. उन्होंने समर कैंप में चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और उन्हें जो भी मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. फातिमा मुंबई टीम के लिए खेलती है. वह कहती हैं, ‘‘ मैं अपने चाचा वसीम जाफर, की तरह भारत के लिए खेलना चाहती हूं. यह एक गर्व और सुखद अहसास होगा. मेरी पसंदीदा महिला क्रिकेटर भारत की खिलाड़ी पूनम राउत हैं.”

नजमुल हुसैन शान्तो की उम्र कितनी है ?

WPL 2024 auctions

महिला क्रिकेट लीग की 5 टीमों- गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के प्रतिनिधियों की ओर से कुछ गहन बोलियां प्रदर्शित की गईं. भारत की बल्लेबाज वृंदा दिनेश के प्रति नीलामी में दिलचस्पी दिखाई गई.

दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल में भी फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई. महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए एनाबेल सदरलैंड और काश्वी गौतम सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं.सदरलैंड को दिल्ली और काश्वी को गुजरात ने दो-दो करोड़ रुपये में खरीदा. वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़, शबनिम इस्माइल को मुंबई ने 1.2 करोड़, फीबी लिचफील्ड को गुजरात ने एक करोड़ रुपये में खरीदा. ये पांचों इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. इस ऑक्शन से पहले कुल 30 स्लॉट खाली थे और 165 में से 30 खिलाड़ी ही बिकीं. सभी टीमों के 18-18 खिलाड़ी पूरे हो चुके हैं. एक टीम में अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन क्या कर रहे हैं ?