SportsTOP STORIES

यूसुफ पठान का मां को समर्पित संदेश: मदर्स डे पर साझा की माँ-बेटे की प्यार भरी कहानी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए मदर्स डे सेलिब्रेट करने का समय निकाला है. उन्हांेने मदर्स डे पर अपनी मां को न केवल याद किया, अपने ख्यालात जाहिर करने के लिए एक्स पर मां की तस्वीरों के साथ संदेश भी साझा किए हैं.

यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है, पर वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चैधरी को यहां से उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने यूसुफ पठान की जीत की राह में परेशानी खड़ी कर दी है. इसके चलते पहली बार चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. यूफुस पठान पश्चिम बंगाल के भी नहीं हैं. वह गुजरात के स्थायी निवासी हैं.

ऐसे मंे इन व्यस्ताओं के बीच यूसुफ पठान मदर्स डे पर अपनी मां को याद करना नहीं भूले. उन्हांेने मदर्स डे पर एक्स पर मां की तस्वीरों के साथ संदेश साझा किया. दो तस्वीरों में उनकी मां का चेहरा नकाब से ढका हुआ है. यही नहीं तस्वीरों से लगता है कि मां-बेटे की यह तस्वीर किसी जंगल सफारी के सैर पर ली गई है.

ALSO READ

हैप्पी मदर्स डे: कुरान और हदीस की रोशनी में मां का दर्जा

यूसुफ पठान एक्स संदेश में अपने छोटे भाई इरफान पठान को भी नहीं भूले. उन्हांेने एक्स पोस्ट में लिखा-‘‘अम्मी, आप के गोदी में मुझे हर वो सुकून मिलता है, जो दुनिया के किसी कोना में नहीं. अम्मी, आप के कदम में जन्नत है और अल्लाह का शुक्र है मैं और इरफान पठान आप की आखों के ठंडक हैं.

यूसुफ पठान ने अपने संदेश में आगे लिखा-‘‘मेरे सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’’रविवार दोपहर में एक्स पर डाले गए इस संदेश की प्रतिक्रिया में कई अच्छे संदेश मिले हैं. सोशल एक्टिविस्ट समीर हैदर अंसारी लिखते हैं-‘‘माशा अल्लाह यूसुफ भाई.अल्लाह बलेस यू एवर.’’

एक झलक में समझें खबर

  • यूसुफ पठान ने मदर्स डे पर अपनी मां को याद किया, एक्स पर साझा किए तस्वीरों के साथ संदेश.
  • संदेश में उन्होंने अपनी मां के साथ खुशहाल पलों की तस्वीरें भी साझा कीं.
  • उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए उनकी गोदी का सुकून और प्यार व्यक्त किया.
  • इस संदेश के जवाब में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.
  • उनके इस कदम से रिश्तों में समझौता और प्यार की भावना को मजबूती मिली.
  • यूसुफ पठान ने सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.