बिलकिस बानोः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग बोले,बलात्कारी आजाद और वह बलात्कारियों के बीच काटेगी उम्र कैद
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो के दोषियों की जल्द रिहाई पर विचार नहीं करना चाहता है. सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. इसपर सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणी आ रही है.
गुजरात में 2002 के गोधरा दंगों के बाद बिलकिस बानो को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो के दोषियों की जल्द रिहाई पर विचार नहीं करना चाहता, इसलिए कोर्ट ने 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी.
दरअसल बिलकिस बानो ने अपनी याचिका में 11 दोषियों को रिहा करने के फैसले को चुनौती दी थी और मई 2022 के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी. फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात सरकार को 11 दोषियों की माफी याचिकाओं पर निर्णय लेने का अधिकार है, भले ही मामले की सुनवाई महाराष्ट्र में हुई है. याचिका खारिज करने से पहले मामले की जल्द सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको एक ही मुद्दे का बार-बार जिक्र नहीं करना चाहिए. यह बहुत परेशान करने वाला है.
दरअसल, पीड़िता बिलकिस बानो ने 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मांग की थी कि सभी दोषियों को वापस जेल भेजा जाए. इससे पहले न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.
बता दें कि इससे पहले बिलकिस बानो ने कहा था कि उसके और उसके परिवार के सात सदस्यों से जुड़े मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई ने न्याय से उनका भरोसा तोड़ दिया है. बालकिस बानो के सामूहिक बलात्कार और परिवार के सात सदस्यों की हत्या के सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा उप-जेल से रिहा कर दिया गया था. भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने अपनी माफी नीति के तहत उन्हें माफ कर दिया था.
बदकिस्मत #बिलकीस_बानो
— Romana Isar Khan (@romanaisarkhan) December 17, 2022
बलात्कारी आजाद रहेंगे और बिलकीस “आजाद समाज” मे अपने ही बलात्कारियों के बीच उम्र भर की कैद काटेगी !!!
गजब का बुलंद इंसाफ है !!! https://t.co/2sYKobrI8O
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है. लोगों को लगता है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए थी. बाद में फैसला चाहे जो होता. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ने ट्वीट किया-बदकिस्मत बिलकीस बानो .बलात्कारी आजाद रहेंगे और बिलकीस आजाद समाज में अपने ही बलात्कारियों के बीच उम्र भर की कैद काटेगी !!!
गजब का बुलंद इंसाफ है !!