ReligionTOP STORIES

बिहार के एक गांव की खूबसूरत मस्जिद, जिसे देखकर रह जाएंगे दंग

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पटना

इसमंे दो राय नहीं कि मुगल काल में निर्मित देश और पड़ोसी पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक सुंदर, नक्काशीदार और भव्य मस्जिदें हैं. बावजूद इसके कई मस्जिदे ऐसी भी हैं जिन्हें बनाया गया है तो सामूहिक प्रयासों से, पर यह सुंदरता में किसी मुगल मस्जिद से कम नहीं. ऐसी एक ही एक मस्जिद बिहार के सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव में हैं.

सीतामढ़ी के जिस गांव में सुंदर सी मस्जिद स्थित है उसका नाम है मौसेढ़ा. यह  मौसेढ़ा की जामा मस्जिद भी कही जाती है. इस मस्जिद की सुंदर तब उजागर हुई जब गांव के कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

मौसेढ़ा की जामा मस्जिद संबंध कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेट फाॅर्म पर चल रहे हैं. किसी ने इसका वीडियो बनाकर एक्स पर डाला है तो किसी ने इंस्टाग्राम पर. यहां तक कि कई वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर भी डाले गए हैं.पहली बार एक संक्षिप्त वीडियो इंस्टाग्राम पर आया तो लोग दंग रह गए. बाद में ऐसे ही कई वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किए गए.

मौसेढ़ा जामा मस्जिद को जिस तरह से पेंट कराया गया है.उसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं . इंस्टाग्राम पर चलने वाले वीडियो में मस्जिद के बार का लुक देखने को मिलता है, जबकि फेसबुक और यूट्यूब के वीडियो में मस्जिद के अंदर का नजारा देखा जा सकता है. यहां तक कि मस्जिद में बनाया गया इमाम साहब का साफ-सुथरा कमरा भी इस वीडियो में देख सकते हैं. मस्जिद का वजू खाना भी शानदार है. यहां तक कि हर  दरीचे पर चटाई की चिलमन डाली गई है ताकि सर्द, गर्म,बारिश के मौसक का असर अंदर नमाजियों पर न पड़े.