हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के नाम पर क्यों बदला स्कूल का समय
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी पर 16 अप्रैल 2024 को स्कूल का टाइम टेबल बदल दिया है.क्या हरियाणा सरकार सूबे की जनता को हिंदू प्रदेश होने का एहसास कराना चाहती है अथवा लोकसभा चुनाव के समय हिंदू मतदाओं को लुभाने का प्रयास कर रही है ? यह सवाल स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव के साथ ही चर्चा में आ गए हैं.
हरियाणा सरकार ने पहली बार दुर्गा अष्टमी के नाम पर स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव किया है. इससे पहले दुर्गा अष्टमी के नाम पर कभी स्कूल के समय सारणी में बदलाव नहीं किया गया था.सोमवार की शाम अचानक हरियाणा के तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूल का टाइम टेबल बदलने के निर्देश दिए गए.
शिक्षा निदेशालय की ओर से 15 अप्रैल 2024 को प्रदेश के तमाम शिक्षा अधिकारियों को दुर्गा अष्टमी पर टाइम टेबल में बदलाव के निर्देश दिए गए. इसमें कहा गया-‘‘ आपको अवगत कराया जाता है कि दिनांक 16-04-2024 को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. विद्यालय का समय प्रातः 10 बजे से ढाई बजे तक रहेगा, जोकि विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक समान रहेगा. अतः आपसे आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों को उपरोक्त सूचना को सम्प्रेषण करना सुनिश्चित करें.’’
मजेदार बात यह है कि एक दिन पहले ही हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यूसीसी कानून लागू करने के संकेत दिए हैं. इस कानून के लागू होने पर मुसलमानों को पर्सनल लाॅ के तहत मिलने वाला विशेषाधिकार निष्प्रभावी हो जाएगा. दूसरी ओर एक खास वर्ग को खुश करने के लिए हरियणा की बीजेपी सरकार तुष्टिकरण का सबूत देते हुए दुर्गा अष्टमी पर पहली बार टाइम टेबल में बदलाव का ऐलान किया है.इस बदलाव से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ALSO READ बीजेपी सरकार बनी तो लागू हो सकता है यूसीसी, संकल्प पत्र में विशेष जोर
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 अंग्रेजी पुनः परीक्षा 2024
स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा (बीएसईएच) ने नूंह जिले में तीन परीक्षा स्थलों पर रद्द किए गए विषयों के लिए पुन: परीक्षा निर्धारित की है. बीएसईएच के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ने रेवासन में आरोही मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल और नूंह-05 (बी-2) में हिंदू हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी अंग्रेजी (कोर) और इतिहास की पुन: परीक्षा कल 16 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक नूंह जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी.
इस बीच बिहार और दिल्ली सरकार ने हमेशा की तरह रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को अवकाश का ऐलान किया है. राम नवमी पर गजेटेड अवकाश होता है, इसलिए देश के अधिकांश हिस्से में शिक्षण संस्थानों के अलावा सरकारी संस्थान भी बंद रहते हैं.