PoliticsTOP STORIES

पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी और हरियाणा चुनाव: इमाम लुधियानवी ने दी मुसलमानों को चेतावनी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

हरियाणा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक विवादास्पद साधु द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी, फिर सोशल मीडिया पर उस तथाकथित साधू की कही विवादास्पद बातों के वीडियो की बाढ़ और कुछ लोगों द्वारा उक्त विवादास्पद व्यक्ति के आश्रम के बाहर प्रदर्शन, दरअसल एक साजिश का हिस्सा हंै.

ALSO READ

पैगंबर मुहम्मद की मिराज यात्रा: स्वर्ग और नर्क की झलक

नरसिंहानंद के अपमानजनक बयान पर मुस्लिम संगठनों का विरोध, समाज में नफरत फैलाने का आरोप

देश में नफरत का कारोबार करने वाले, दरहकीकत चुनाव में अपने समान विचारधारा वाली पार्टी को हरियाणा में जीत दिलाना चाहते हैं. इसके लिए हिंदू  मतदाताओं को लामबंद करने के लिए उक्त विवादास्पद व्यक्ति का सहारा लिया गया और एक साजिश के तहत उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कराए गए ताकि पूरे मामले को बेहतर अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

साजिशकर्ता अपनी योजना में कितना कामयाब हुए, यह तो हरियाणा चुनाव का परिणाम आने पर पता चलेगा. यदि नफरतियों के विचारों का पोषण करने वाली पार्टी एक बार फिर हरियाणा की सत्ता मंे वापस करी है, तो समझलिए आप और धर्मनिरपेक्ष वोटरों के खिलाफ रचा गया षड़यंत्र अंजाम तक पहुंच गया.

इस गहरे षड़यंत्र की ओर पंजाब के शाही इमाम ने अपने एक वीडियो के जरिए इशारा किया है. इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने अपने 01ः34 मिनट के संक्षिप्त वीडियो बयान में मुसलमानों को याद दिलाया कि इस तरह के विवादास्पद पोस्ट सामने आने पर उन्हें क्या करना चाहिए.

इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधयानवी ने अपने वीडियो बयान में कहा है कि जिस शख्स ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है, वह पहले से विवादास्पद रहा है.

इसके बावजूद मुसलमानों ने बिना कुछ सोचे-समझे उक्त विवादास्प व्यक्ति के वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर कर दिए. जबकि होना यह चाहिए था कि जब पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में या ऐसा ही कोई और वीडियो सामने आए तोे सबसे उक्त नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए, जहां से यह वीडियो आया है.

उसके बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि उक्त वीडियो शेयर करने, वीडियो बनाने व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई संभव हो सकते. साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे विवादास्पद वीडियो  हटाए जा सके.

मगर विवादास्पद यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के मामले में मुसलमानों ने सावधानी नहीं बरती. वे साजिशकर्ता के झांसे में आ गए और तैश में आकर न केवल विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया, उत्तेजित होकर उक्त विवादास्पद व्यक्ति के आश्रम के बाहर जमा हो गए.

मुसलमानों के लिए यह घटना सबक की तरह है. अब ऐसे मौके पर उन्हें पंजाब के इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की बातों का ख्याल होगा. ऐसा नहीं करने पर मुसलमान साजिश का शिकार होते रहेंगे. साथ ही मजहब, पैगंबर, इस्लाम के दुष्प्रचार का हिस्सा बनते रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *