Politics

तेल की कीमत आसमान पर पहुंचने का कांग्रेसियों ने किया विरोध

देश में सरसों तेल में पहले ही आग लगी है. अब पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान से बातें करने लगे हैं. कहीं-कहीं तो देश में पेट्रोल का रेट सौ रूपये के पार चला गया. मुंबई में एक सौ चार रूपये लीटर
पेट्रोल बिक रहा है. पिछले एक महीने से कीमतों में निरंतर इजाफा होने से इसके विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसी सड़कों पर आ गए. देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

इस क्रम में हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात में भी कांग्रसी पेट्रोल पर पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करने का आहवान किया गया था.

मेवात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चैधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य चैधरी महताब अहमद की अगुवाई में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया.

जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से कांग्रेस कार्यकर्ता चैधरी महताब अहमद की अगुवाई में पैदल मार्च करते हुए बालाजी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए. कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की नीतियों के प्रति भी गुस्सा निकाला गया.

पीसीसी सदस्य चैधरी महताब अहमद ने आरोप लगाया कि बीजेपी की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर-दुष्यंत सरकार आम आदमी व किसान की जेब पर डाका डाल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ा दिए गए कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं.

महताब अहमद ने कहा कि दरअसल बीजेपी अपने बड़े उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. गरीब, किसानों का खून चूसा जा रहा है. सरकार की गलत नीतियों से देश का हर वर्ग त्रस्त है. त्राहि त्राहि कर रहा है. हरियाणा में भी पेट्रोल 100 रूपये पहुंचने को है. डीजल भी शतक पूराने को तैयार है. कूकिंग गैस 1600 रूपये से अधिक की कीमत में मिल रही है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

महताब अहमद ने कहा कि उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार पेट्रोल, डीजल, गैस से टैक्स कम करे ताकि आम आदमी को राहत मिले. प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी.

  • प्रदर्शन में शरीफ अड़बर, चैधरी सपात, तैयब सरपंच मेवली, मंदन तंवर, फारुख अब्दुल्ला एडवोकेट, सोहराब मालब इस्राइल मालब, नईम इकबाल , अख्तर चंदेनी आसिफ चंदेनी, वहीद, जक्की सलंबा, शौकत कुरैशी, अल्ताफ डीके शमीम रहनिया, आफाक एनएसयूआई , इलियास सरपंच इलियास ठेकेदार, लीडर ,लियाकत ,फहीम कायम दिहाना, जमशेद आकेड़ा, ओसामा घासेड़ा , आमीन शाहपुर नगली आदि ने हिस्सा लिया.