NewsTOP STORIES

हरियाणा के विधायक आफताब अहमद शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज को लेकर क्यों हैं खफा ?

मुस्लिम नाउ, चंडीगढ़

हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिला नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेेडिकल कॉलेज की बदहाली को लेकर विधायक आफताब अहमद  बहुत बिगड़े हुए हैं. वह नूंह से विधायक होने के साथ हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता भी हैं.इस मसले को कई बार अलग-अलग फोरम से उठाते रहे हैं. हाल में उन्हांेने मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के सामने मेडिकल कॉलेज का मुद्दा रखा था.

आफताब अहमद की कोशिश है कि अस्पताल की बदहाली दूर होने के साथ यहां 100 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा केंद्र स्थापित किया जाए. हालाकि स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों ने इसकी मंजूरी के साथ 57 करोड़ की परियोजना के प्रारंभिक चरण में 13 करोड़ रुपए आवंटित भी कर दिए हैं.बावजूद इसके आफताब अहमद इतने भर से संतुष्ट नहीं दिखते. वह चाहते हैं कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी सहित सभी जरूरी विभाग स्थापित किए जाएं. अभी मेडिकल काॅलेज में यह सुविधाएं नहीं हैं, जिससे लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है.

नूंह विधायक आफताब अहमद हुड्डा मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. तब उनके प्रयास से तत्तकालीन मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन किया था. विधायक कहते हैं, बीते सात सालों में कॉलेज की वो तरक्की नहीं हुई जो होनी चाहिए थी. उनकी नजरों में एक महत्वपूर्ण कारण कॉलेज में स्थायी निदेशक का न होना भी है.

पूर्व की हुड्डा सरकार में रोहतक जिले के बाद दूसरा मेडिकल कॉलेज मेवात में बनाया गया था. मेवात के लोगों के अलावा इसका फायदा पलवल, अलवर, भरतपुर, मथुरा जैसे इलाकों के लोग भी उठा रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में आस-पास के लोग इलाज के लिए यहां आते हैं. फिर भी कॉलेज अस्पताल बदहाली का शिकार है.कॉलेज में डेंटल कॉलेज का निर्माण होना था. यह प्रोजेक्ट अब तक सिरे नहीं चढ़ पाया है. मेडिकल कॉलेज से नूंह तक फोर लेन सड़क बननी थी. सात वर्षों में यह काम भी पूरा नहीं हुआ है.

आफताब अहमद कहते हैं कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, अन्य स्टाफ, मेडिकल उपकरणों, दवाईयों की भी घोर कमी रहती है. इलाके की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.