CultureTOP STORIES

कश्मीरी लड़की सादिया तारिक ने मास्को में क्या किया कि पीएम मोदी तारीफ करने को हो गए मजबूर !

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में वुशु स्टार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई दी है. 15 वर्षीय सादिया जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मॉस्को वुशु स्टार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. ”

बता दें कि सादिया तारिक ने 22 से 28 फरवरी तक रूस की राजधानी में हो रही मास्को वुशु स्टार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.श्रीनगर की रहने वाली सादिया तारिक जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. सादिया ने मॉस्को में वुशु चैंपियनशिप में एक स्थानीय खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण के वार्षिक कैलेंडर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में स्वीकृत कार्यक्रम है.

चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर इंडिया की टीम हिस्सा ले रही है. सादिया श्रीनगर से हैं और उन्होंने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

इससे पहले दिन में, पूर्व खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन राठौर ने सोशल मीडिया पर सादिया के स्वर्ण जीतने के प्रयास की सराहना की.