News

मेरठ में वेज बिरयानी स्टॉल पर लूट व तोड़फोड़, संगीत सोम सेना और 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में संगीत सोम सेना अध्यक्ष सचिन खट्टक समेत 30 लोगों के खिलाफ गंभीर प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. बिरयानी की दुकान हटाने को लेकर संगीत सोम सेना के समर्थकों ने सरधना के मुख्य मार्ग में तोड़फोड़ की, जिसके बाद सरधना सांसद अटल परधान की पत्नी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची. इधर, सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और लूटपाट का विरोध किया, जिससे मामला गरमा गया. बाद में पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले में संगीत सोम सेना के अध्यक्ष सचिन खट्टक समेत कई लोगों को नामजद किया गया है. 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इससे पहले मेरठ के सरधना में एक मुख्य सड़क पर बिरयानी की दुकान हटाने को लेकर विक्रेताओं ने हंगामा किया था. सूचना मिलते ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान व सीओ सरधना मौके पर पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के सामने स्टॉल का विरोध किया. उधर, संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि मजदूरों से नकदी भी लूट ली गई.

दोनों समुदायों के बीच तनाव के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. प्रभावित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इस बीच पुलिस की जांच में सामने आया है कि सरधना के मेरठ रोड पर एक पुलिस चैकी के पास एक दुकान पर एक दुकानदार वेज बिरयानी बना रहा था. शनिवार को कुछ युवकों ने देग उलट दिया. इसके बाद से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है.