भड़काऊ भाषण मामला: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को छूट, आप विधायक राजेंद्र गौतम को दिल्ली पुलिस ने किया तलब,
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भड़काऊ भाषण के दो मामलों को अलग-अलग चश्मे से दिखने पर दिल्ली पुलिस की आलोचना हो रही है. ऐसे ही एक मामले में दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा सार्वजनिक रूप से मुसलमानों का बहिष्कार सहित आपत्तिजनक बातें करने पर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मगर ऐसे एक अन्य मामले में जिसमें कथित तौर पर हिंदू विरोधी बातें कही गई हैं, इसके आयोजक तथा आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने तलब कर लिया है. हालांकि प्रवेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से मुसलमानों का एक तबका गुस्से में है.
लेकिन खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रती भाषण करने वालों पर चुप्पी बनाए रखी जाएगी। https://t.co/ujzMblSctA
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) October 11, 2022
मुस्लिम संगठनों ने सोमवार को दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन पर शनिवार को भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है. वायरल वीडियो के अनुसार, एक मारे गए युवक के परिवार को समर्थन देने के लिए बुलाई गई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की रैली में अपने भाषण में सांसद ने मुसलमानों को सबक सिखाने, बहिष्कार करने, उन्हें काम न दें और उनकी दुकानों से खरीदारी न करने का आहवान किया था.
प्रधानमंत्री को टैग और वीडियो साझा करते हुए एक ट्वीट में मजलिस-ए-मुशावरत के नवेद हामिद ने पूछा कि क्या भाजपा सांसद का मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक नरसंहार के लिए आह्वान आपकी सरकार की आधिकारिक नीति है?
उन्होंने पूछा कि क्या वर्मा के खिलाफ किसी कार्रवाई पर विचार किया गया?दिल्ली पुलिस ने विहिप की रैली के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तो दर्ज की है, पर प्रवेश वर्मा को लेकर अब तक उसने अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है.
"भाजपा का एक एमपी ज्ञान बांटता है कि मुसलमानों से खरीदी मत करो हिंदू भाइयों। डीजल और पेट्रोल भी मुस्लिम देशों से आता है तो क्या डीजल, पेट्रोल लेना बंद कर देंगे?" : बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi जी ने भाजपा सांसद के मुस्लिम विरोधी बयान का दिया जवाब। pic.twitter.com/zTNgROReuo
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) October 11, 2022
इन दोनों ही मामलों में दिल्ली पुलिस द्वारा अलग-अलग रूख अपनाने से उसकी खूब आलोचना हो रहा है. सोश मीडिया पर इसके लिए दिल्ली पुलिस की खूब ले दे हो रही है. कांग्रेस एवं राजद के तेजस्वी यादव ने भी प्रवेश वर्मा पर खुलकर हमला बोला है. यादव ने यहां तक कि कहा कि यदि मुसलमानांे का बहिष्कार करने की बात कही जा रही है तो मुस्लिम देशांे से आ रहे पेट्रोलियम पदार्थ भी लेना बंद कर दोगे. इसके साथ ही उन्हांेने चेतावनी दी लाखों भारतीय मुस्मिल देशों में रोज-रोटी कमाने गए हुए हैं. यदि उनके साथ वहां ऐसा हुआ तो सोचिए क्या स्थिति अपनी होगी.
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा मंच से खुलेआम नफ़रती भड़काऊ भाषण दे रहा है।
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 10, 2022
• क्या दिल्ली पुलिस मुहूर्त का इंतज़ार कर रही है?
• मीडिया में सुई पटक सन्नाटा कब तक?
• केजरीवाल फिर मौनव्रत रखेंगे?
• मोदी जी कब तक ऐसे नफ़रतीयों को संरक्षण देंगे?
• विदेशी में खलबली शुरू – कार्यवाही कब? pic.twitter.com/etcHCxm399
दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र पाल गौतम को तलब किया
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को बौद्ध धर्म परिवर्तन कार्यक्रम विवाद की जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है. गौतम को पहला समन जारी किया गया है.उन्हें जांच में शामिल होना होगा. विवादों में फंसने के बाद गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कथित धर्मांतरण कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि इस दौरान हिंदू विरोधी नारे लगाए गए थे.
गुप्ता ने दिल्ली पुलिस से भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 153बी, 295ए, 298, 505, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था.
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम का आयोजन मध्य दिल्ली के अंबेडकर भवन में किया गया.गुप्ता की शिकायत के अनुसार, उन्होंने कार्यक्रम का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वीडियो उग्र और शरारती प्रकृति का था. ये सोशल मीडिया पोस्ट हिंसा भड़काने और नफरत को बढ़ावा देने के स्पष्ट मकसद से बनाए गए हैं.
गुप्ता ने आरोप लगाया था कि एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान, आप नेताओं द्वारा हिंसा भड़काने के लिए उसी रणनीति का इस्तेमाल किया गया था.
शिकायत में कहा गया है कि 6 अक्टूबर को अंबेडकर भवन में एक सभा आयोजित की गई थी. इस सभा का आयोजन आप और उनके संबंधित नेताओं के तत्वावधान में किया गया था, जहां कुछ शपथ दिलाई गई थी, जो लगातार विभिन्न हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करती थी और बाद में सभी को हिंदू धर्म का पालन नहीं करने के लिए कहा गया था.
देखिए कैसे BJP MP @p_sahibsingh CM @ArvindKejriwal जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2022
हम @JPNadda,@AmitShah, @smritiirani, @JM_Scindia और अन्य BJP नेताओं को चुनौती देते हैं कि अब ये Video भी Tweet करें क्योंकि उन्हें तो एक चुने हुए प्रतिनिधि के लिए ऐसी भाषा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं pic.twitter.com/YCl6Mx82cH
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस शिकायत के बाद प्रवेश वर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमंे वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द कहते दिख रहे हैं.