CultureTOP STORIES

चुलबुली अभिनेत्री तबस्सुम नहीं रहींः  क्या आप जानते हैं दिग्गज अभिनेत्री ‘भगवान राम’ अरुण गोविल की भाभी थीं ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

दिग्गज चुलबुली अभिनेत्री तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. एक बाल कलाकार से फिल्मों में कदम रखने वाली यह अभिनेत्री दिल के दौरे का शिकार हो गईं. उनके बेटे होशंग गोविल ने यह जानकारी दी.होशंग ने कहा, कुछ दिन पहले, उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हंे गैस्ट्रो की समस्या थी. हम वहां उन्हें चेक-अप के लिए ले गए थे. मगर रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो कार्डियक अटैक हुए और शुक्रवार की रात उसका निधन हो गया.

कम लोग जानते हैं कि तबस्सुम दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘रामायाण’ के राम अभिनेता अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल की पत्नी हैं. अरुण को रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने पर काफी शोहरत मिली थी. आज भी कई लोग उन्हें भगवान राम समझते के पूजते हैं. हाल में ऐसी ही एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

अभिनय की दुनिया में बतौर बाल कलाकार कदम रखने वाली तबस्सुम को बेबी तबस्सुम के नाम से भी जाना जाता है. 1940 के दशक के अंत में नर्गिस, मेरा सुहाग, मंझधार और बड़ी बहन जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की मेजबानी की थी.दीदार (1951) और स्वर्ग (1990) में भी उन्होंने अदाकारी के जलवे दिखाए थे.

2021 में भी तबस्सुम ने लगभग 10 दिन अस्पताल में बिताए थे. तब वह कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं. उस समय उनके बेटे ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया था कि उन्हें अल्जाइमर का पता चला है. तब उन्हांेने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि, मुझे घृणा हो रही है कि लोग उनकी मां के बारे में अफवाह फैला रहे हैं. उन्हें अल्जाइमर होने वाली बात बिल्कुल गलत है. उन्हें न कोई दिल की बीमारी है और न ही मधुमेह.

तबस्सुम का जन्म किरण बाला सचदेव के रूप में हुआ था. उन्होंने टेलीविजन अभिनेता अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी.उन्होंने दीदार (1951) में भी काम किया था, जिसमें नरगिस के बचपन की भूमिका अदा की थी. 1952 की क्लासिक बैजू बावरा में युवा मीना कुमारी के रूप में दिखी थी. उनका शो अभी तो मैं जवान हूं भी सुपर हिट रहा था.