तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद में सऊदी अरब और कतर ‘अव्वल’
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भूकंप से तबाह सीरिया और तुर्की को राहत और बचाव पहुंंचाने के बहाने कई देश वैश्वविक स्तर पर खुद को चमकाने में लगे हैं. इसके लिए वहां किए जा रहे अपने थोड़े काम को भी ऐसे देश ‘पालतू’ मीडिया की बदौलत बढ़ा चाढ़ाकर पेश कर रहे हैं. जब कि इसके उलट अरब देश हैं. अन्य मुल्कांे के मुकाबले तुर्की और सीरिया में उनकी ओर से सर्वाधिक सहायता पहुंचाई जा रही है, पर इसका प्रचार रत्ती बराबर भी नहीं किया जा रहा है.
इस्लाम में किसी भी काम का प्रचार करना मना है. किसी की बुराई हो या नेक काम. दूसरों को मदद पहुंचाने के बारे में तो इस्लाम में यहां तक हिदायत है कि एक हाथ से दो तो दूसरे को पता न चले. दो मुस्लिम मुल्क कतर और सऊदी इस्लाम की इसी हिदायत का भरपूर पालन करते नजर आ रहे हैं.
इस बारे में अपनी फेसबुक वाल पर जुबैर खान नामक शख्स ने तस्वीरों के साथ दो सूचनाएं साझा की हैं. यदि यह दोनों ही सूचनाएं सही हैं तो निश्चित ही इसके लिए कतर और सऊदी अरब को सलाम बनता है.
फेसबुक वाल पर साझा की गई एक सूचना में जुबैर खान ने कहा है-‘‘तुर्की-सीरिया भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सऊदी के लोगों ने दान मुहिम के दौरान कुछ ही घंटों में 70 मिलियन रियाल (15 अरब भारतीय रुपये ) इकट्ठा कर लिए हैं.आज जुम्मा की नामज में आप सभी तुर्की और सीरिया के लिए दुआ कीजिए.’’
एक अन्य सूचना में जुबैर खान ने दावा किया है – अल्हम्दुलिल्लाह कतर से 3 बड़े विमान 108 टन इमदाद (राहत सामग्री) लेकर तुर्की पहुँच गए.कतर और शेख तमीम बिन हमद आलथानी का बहुत बहुत शुक्रिया.’’
इसके साथ ही जुबैर खान की ओर से अपील भी की गई है – ‘‘आप लोगों से भी उम्मीद की जाती है की आप भी तुर्की के लिए मदद भेजे और दुआ भी करे.. अल्लाह आपकी रोजी में बहुत बरकत करेगा.’’