भारत में संचार क्रांति के जनक सैम पित्रोदा बोले-विदेशी सरजमीं पर मंदिर, भगवा,बीजेपी और आरएसएस के समर्थक एनआरआई मात्र 30 प्रतिशत
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्वकाल में भारत में संचार क्रांति लाने वाले सैम पित्रोदा ने विदेशों में रह रहे भारतीय एनआरआई को लेकर बड़ी बात कही है.अमेरिका दौरे के क्रम में जब वहां रह रहे भारतीय जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. सैम पित्रोदा ने कहा है कि ऐसे लोगों की संख्या विदेशों ज्यादा नहीं है.
"There are two kind of NRIs-
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) June 20, 2023
One who believes in temple, god, BJP & RSS..
Another who believes in democracy, diversity, justice… "
Sam Pitroda manages Indian diaspora for Rahul Gandhi.pic.twitter.com/vGeAaJw5bK
पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर द हाॅक आई हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में सैम पित्रोदा कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि विदेशों में मंदिर, भगवा, बीजेपी और आरएसएस को मानने वाले एनआरआई की तादाद मात्र 30 प्रतिशत है.
पित्रोदा ने आगे कहा कि विदेशों में रहने वाले 70 प्रतिशत एनआरआई लोकतंत्र, विविधता, न्याय में विश्वास रखते हैं.बता दें कि सैम पित्रोदा ही वो शख्स हैं जो राहुल गांधी के लिए प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रमों का प्रबंधन देखते हैं.पित्रोदा के इस वीडियो को तकरीबन 47 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. जबकि रिट्वीट करने वालों की संख्या 180 के करीब है. हालांकि पित्रोदा के इस वीडियो पर हिंदूवादी संगठनों के समर्थकों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.