मोहम्मद शमी के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने पर क्या बोले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी और दूसरे दिग्गज ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
मुंबई के वाणखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिकाॅर्ड सात विकेट लेने पर पूरा भारत उन्हें शाबाशी दे रहा है. इसमें देश के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसी ने भी मोहम्मद शमी की इस बेहतरीन उपलब्धि पर प्रशंसा करने में देर नहीं लगाई. यही नहीं आम तो आम खास लोगों की तरफ से अभी भी मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म मोहम्मद शमी की तारीफ से भरे पड़े हैं.
What a Shami-final!!!!!!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023
Well done India for a superb batting display and a spectacular bowling performance to get into the final. 😊😊😊#INDvNZ pic.twitter.com/XtqZWQvcJT
मोहम्मद शमी के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सात विकेट लेने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में एक्स पर कहा-‘‘यह कैसा शमी-फाइनल!!!!!! शानदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया.’’
INDIA Won 🇮🇳👊 We are coming for the Cup Congratulations TEAM INDIA 🏆🏆🏆🏆🏆#IndiaVsNewZealand #ViratKohli𓃵 #Shami #INDvsNZ #ViratKohli𓃵 #WorldCup2023 pic.twitter.com/olcNGhikYb
— Sara Tendulkar (@SaraTendulkar__) November 15, 2023
पिता की तरह उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया की इस उपलब्धि की तारीफ करने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘‘भारत जीत गया हम कप के लिए आ रहे हैं बधाई हो टीम इंडिया
सारा ने अपने इस ट्विट को मोहम्मद शमी और विराट कोहली को भी टैग किया है. विराट ने भी इस सेमीफानल में अपना रिकाॅर्ड शतकों का अर्धशतक पूरा किया. वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं.
Today’s Semi Final has been even more special thanks to stellar individual performances too.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
The bowling by @MdShami11 in this game and also through the World Cup will be cherished by cricket lovers for generations to come.
Well played Shami!
मोहम्मद शमी की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. अपने एक ट्वीट में कहा-‘‘आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है.
शमी द्वारा गेंदबाजी. इस खेल में और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा.शमी ने अच्छा खेला.’’
7 wkt in a WC semi final, India is blessed to have such a genuine match winner. #shami pic.twitter.com/UQFHLGDXQj
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 15, 2023
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है-एक हफ्ते के सेमीफाइनल में 7 विकेट, मैच विनर हारकर भारत खुशनसी. मोहम्मद शमी.’’
भारत के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने ट्विट किया है-शमी भाई, 1400 मिलियन भारतीय हैं, उन्हें आप पर गर्व है. ’’
Shami bhai 140 crore Indians are proud of you. Just one last hurrah and India will be World Champions @MdShami11 #Shami https://t.co/WRZsQ1l2MT
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 15, 2023
The hug moment of Captain Rohit Sharma and Mohammed Shami after Qualified for Final.
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 15, 2023
An Iconic Picture 😍#INDvsNZ #Shami
pic.twitter.com/v1U39qErIo
मोहम्मद शमी की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी तारीफ में कुछ बातें कही गई है. मोहम्मद शमी की तारीफ करने वालों की फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर प्रदेश पुलिस,आईपीएस पंकज नैन भी शामिल हैं.
विनीत नामक एक ट्विटर हैंडल ने मोहम्मद शमी के सात विकेट लेने पर कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उन्हें गोद में उठाने का एक दिल छूने वाला फोटो साझा किया है. इस फोटो पर उन्हें टिप्पणी की है-‘‘अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच एक बड़ा पल देखने को मिला.’’