Education

बाल मुकुंद आचार्य के हिजाब पर बयान से जयपुर में उबाल

फरहान इसराइली,जयपुर

जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सोमवार को सड़कों पर उतरी. सुभाष चौक थाने का घेराव किया। थाने का घेराव करते हुए स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.

छात्राओं ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान लोगों की तरफ से स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. उन्होंने यहां आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की.धार्मिक नारे लगवाए. हमें कतई मंजूर नहीं. छात्राएं विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं. विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिसअधिकारी कर रहे छात्राओं को समझाने का प्रयास

शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.तीन छात्रों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे. कार्रवाई की मांग करने लगे.इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. समझाने का दौर जारी रहा. छात्रों का कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं. अध्यापकगण और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

क्या था मामला

दरअसल, जयपुर के स्कूल के अंदर का वीडियो है, जहां हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा हिजाब को लेकर टिप्पणी के बाद मुस्लिम छात्राओं का विरोध शुरू हुआ. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा बालमुकुंद आचार्य ने भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगाए थे. इस दौरान कुछ छात्राओं द्वारा नारा नहीं लगाए जाने पर बालमुकुंद आचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए हिजाब पर टिप्पणी कर डाली.

सदन में भी उठा मुद्दा

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने गंगापोल स्कूल में बीजेपी विधायक के हिजाब पर पाबंदी होने और बच्चों को हिजाब पहनकर नहीं आने की बात का जिक्र करते हुए सवाल उठाए. रफीक खान के स्थगन प्रस्ताव से अलावा मुद्दा उठाने पर बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति की. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के विषय के अलावा बोली गई बातों को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया.

बालमुकुंदाचार्य ने बताया क्यों दिया बयान

हिजाब पर बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा, “राम मेरे भगवान, मेरे आदर्श, हर काम की शुरुआत उनके नाम से करता हूं. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया. क्या गलत है ये ? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? विद्यालय की प्रिंसीपल से पुछा था मैंने कि विद्यालय में दो तरह के ड्रेस कोड हैं क्या ? मुझे दो तरह का माहौल नजर आया. हिजाब में और बिना हिजाब के. कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग-अलग कलरफुल ड्रेस कोड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा. कुछ लोगों को राजनीति करनी होती है. वो बाज नहीं आते. स्कूल के बच्चों को ड्रेस कोड के हिसाब से ही आना चाहिए.

सहायक पुलिस आयुक्त (उत्तर) डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के विरोध में सोमवार को छात्राओं और उनके परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

उन्होंने बताया कि छात्राओं और उनके परिजनों की मांग है कि विधायक उनके द्वारा दिये बयान पर माफी मांगे. इस संबंध में उन्होंने एक शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है.