EducationTOP STORIES

बिहार: इंटर पास अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार से 15000 रुपये की मदद, जल्दी करें आवेदन

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पटना

बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के सशक्तिकरण और उनकी शैक्षणिक उन्नति के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था है. इस योजना के तहत इस वर्ष बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राएं कार्यालय आकर अपना कागजात जमा कर रही हैं.

मोतिहारी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी अल्पसंख्यक छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए उनके खाते में सीएफएमएस के माध्यम से 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इस जिले मंे अब तक 561 छात्राओं ने अपना विवरण दिए हैं.

ऐसे उठाएं योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए इंटरमीडिएट की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी अनिवार्य है. मोतिहारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह योजना अल्पसंख्यक बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उनके शैक्षिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. विभाग छात्राओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.