Mukhtar Ansari : सुबह 10 बजे यूसुफपुर की कालीबाग कब्रिस्तान में किए जाएंगे दफन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली, गाजीपुर
कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव है. 19 वें रोजे की सहरी के बाद मुख्तार अब्बास की अंतिम यात्रा में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले सहरी के बाद उन्हें कब्रिस्तान मंे दफन किए जाने की खबरें आई थीं. अब शनिवार सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी को यूसुफपुर की कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाने का कार्यक्रम है. यह जानकारी मुख्तार अंसारी के भतीजे ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
पांच बार एमएलए रह चुके मुख्तार अंसारी की दो दिन पहले रात में बांदा के अस्पताल में रहस्यमय मौत हो गई थी. उनके समर्थकों एवं परिवार वालों ने उन्हें जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मुख्तार अंसारी के लोगों में भारी गुस्सा है. गाजीपुर में उनके पैतृक घर पर लोगों की भारी भीड़ है.
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन
— Suhaib Ansari (Mannu) (@Suhaibansarii) March 29, 2024
मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था। कल सुबह सवेरे 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा।
आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले गाजीपुर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
ALSO READमुख्तार अंसारी की मौत, बीजेपी से पसमांदा वोटर्स के दूर होने का खतरा
मुख्तार अंसारी की न्यायिक हिरासत में मौत सत्ता पर धब्बा !
पूर्व विधानसभा सदस्य मुख्तार अंसारी का शव देर रात उनके गाजीपुर स्थित घर पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मुहम्मद सोहेब अंसारी ने बताया कि उनके चाचा मुख्तार अंसारी का आज शनिवार सुबह 10 बजे यूसुफपुर मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) काली बाग कब्रिस्तान में आखिरी रस्म अदा की जाएगी.
विधायक अंसारी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उनके चाचा मुख्तार अंसारी का कल रात निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार आज यानी शनिवार सुबह 10 बजे यूसुफपुर मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) के काली बाग कब्रिस्तान में किया जाएगा.
सोहैब अंसारी ने कहा, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि मृतक की मगफिरत के लिए दुआ करे. बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद मुख्तार अंसारी के शव को उनके पैतृक आवास गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ले जाया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Mortal remains of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, who died on March 28 after suffering a cardiac arrest, brought to his residence in Gazipur for last rites. pic.twitter.com/YVy1I7pMKF
— ANI (@ANI) March 29, 2024
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं. लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं. बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5.45 बजे मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ.आधी रात के करीब उनका पार्थिव शरीर गाजीपुर पहुंचा.
काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उनके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निखत अंसारी और दो चचेरे भाइयों को सौंप दिया गया. सुरक्षा कारणों से काफिले में 24 पुलिस वाहन शामिल थे. दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की थीं. मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम बांदा में किया गया, जो मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) से लगभग 400 किमी दूर है और फतेहपुर, कुशांबी, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जिलों से होते हुए उनके पैतृक घर ले जाया गया.
अंसारी के शव को उनके पैतृक कालीबाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में दफनाने के लिए कब्र खोदी गई है. अंसारी के माता-पिता की कब्रें उसी कब्रिस्तान में हैं. इस बीच, गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.