कर्नल इशरत ने संभाली मेरठ आरडनेंस आर्मी यूनिट की कमान, वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बनेंगे अगले नौसेना प्रमुख
Table of Contents
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारतीय सेना में अधिकारी स्तर पर बड़ा उलट-फेर होने वाला है. इसके तहत राजस्थान की मुस्लिम कायमखानी बिरादरी की कर्नल इशरत को मेरठ आरडनेंस आर्मी यूनिट की कमांड सौंपी गई है, जबकि सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को भारतीय नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है.
कर्नल इशरत कायमखानी बिरादरी के एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसका भारतीय प्रशासनिक, राजस्थान प्रशासनिक, भारतीय पुलिस और आर्मी में खासा दबदबा है. इस परिवार के अनेक लोग न केवल इन सेवाओं में बड़े ओहदे पर रहे हैं. आज भी नियमित सेवा में हैं.इधर, अपने लगभग 40 साल लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के बाद त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख हैं और वह 30 अप्रैल को अपना नया कार्यालय ग्रहण करेंगे.
वीएडीएम दिनेश के त्रिपाठी रहे हैं बड़े ओहदों पर

नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वीएडीएम दिनेश के त्रिपाठी ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया.वह सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था. एक संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ, उन्होंने सिग्नल संचार अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अधिकारी के रूप में नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर कार्य किया है. बाद में गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप में तैनात रहे. उन्होंने भारतीय नौसैनिक जहाजों विनाश, किर्च और त्रिशूल की कमान संभाली है.
ALSO READ
UPSC RESULT-2023: 45 मुस्लिम छात्र कामयाब, 2017 के बाद अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है, जिसमें मुंबई में पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी, नौसेना संचालन निदेशक, प्रमुख निदेशक नेटवर्क सेंट्रिक संचालन और नई दिल्ली में प्रधान निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं. उन्होंने एनएचक्यू में नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया.
केरल के भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट रहे हैं त्रिपाठी
उन्हें जून 2019 में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर, फ्लैग ऑफिसर को केरल के एझिमाला में प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था. वह जुलाई 2020 से मई 2021 तक नौसेना संचालन के महानिदेशक थे.
एडमिरल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक हैं, जहां उन्हें थिमैया पदक से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2007-08 में यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड्स में नेवल हायर कमांड कोर्स और नेवल कमांड कॉलेज में भी भाग लिया, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई बेटमैन इंटरनेशनल पुरस्कार जीता.वाइस एडमिरल त्रिपाठी कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और नौसेना पदक के प्राप्तकर्ता हैं. वह एक उत्सुक खिलाड़ी भी हैं. टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट का शौक हैं.
कर्नल इशरत ने संभाली मेरठ आर्मी यूनिट की कमांड
इधर,राजस्थान की कायमखानी बिरादरी की कर्नल इशरत को मेरठ की आर्मी यूनिट की कमांड सौंपी गई है. पदभागर ग्रहण करने के बाद उन्हांेने अपने परिवार के साथ आॅफिस में ही तस्वीर खिंचवाई.राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नुआ गावं के एक कायमखानी परिवार के अनेक सदस्य भारतीय व राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और आर्मी में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं. उनमें से कर्नल इशरत भी हैं,जिनके प्रयासों ने बिरादरी का मान बढ़ाया है.
आईजीपी मरहूम लियाकत अली खां के परिवार से ताल्लुक रखने वाले मरहूम कर्नल जकी अहमद की लाडली व ब्रिगेडियर साकिब हुसैन की बहन कर्नल इशरत ने मेरठ में आरडनेंस आर्मी यूनिट की कमांड गुरूवार को संभाल ली. कर्नल इशरत राजस्थान की पहली मुस्लिम महिला आफिसर हैं जिन्हें सेना में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कर्नल इशरत के पिता रहे हैं लेफ्टिनेंट कर्नल
कर्नल इशरत के पिता जकी अहमद लेफ्टिनेंट कर्नल थे. इनके भाई साबिक आर्मी में ब्रिगेडियर हंै. पिता कर्नल जकी अहमद का आर्मी सेवा में रहते बीकानेर मे नवंबर 1995 मे इंतेकाल हो गया था. कर्नल इशरत के परिवार से संबंध रखने वाले मरहूम लियाकत अली खा आईजी पुलिस रहे हैं. अशफाक हुसैन एडी व जाकीर हुसैन आईएस, दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के साथ जिला कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं.
परिवार के दामाद कमरुल जमान चैधरी आईएस, वर्तमान मंे सीकर जिला कलेक्टर हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा में इस परिवार का दबदबा है, जिनमें शाहीन खान आरएएस , मोनिका शाहीन खान डीआईजी जेल, सलीम खान आरएएस, सना खान आरएएस, जावेद खान आरएएस हैं.ऐजाजुन नबी खान वित्त विभाग मंे जोइंट सेक्रेट्री व फराह हुसैन आईआरएस हैं.
कायमखानी बिरादरी ने जताई खुशी
कुल मिलाकर, राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी का यह परिवार भारतीय, राज्य की प्रशासनिक, पुलिस सेवा और सेना में महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान है. यही नहीं आर्मी के उच्च पदों पर रहते परिवार के कई सदस्य देश सेवा में लगे हैं. कामखयानी बिदरी ने कर्नल इशरत की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.