Education

डॉ शबाना कैसर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,हैदराबाद

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार शाम विवि के ऑडिटोरियम में आयोजित अलंकरण समारोह में शपथ ली. आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष के तौर पर डा शबाना कैसर ने शपथ ग्रहण किया. उपाध्यक्ष को छोड़कर सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए.

शपथग्रहण समारोह में विवि के कुलपति प्रो सैयद ऐनुल हसन और अतिथि व रजिस्ट्रार प्रो. इश्तियाक अहमद भी मौजूद रहे.चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रो बदीउद्दीन अहमद ने डॉ. शबाना कैसर को शपथ दिलाई. डाॅ शबाना कैसर के अलावा मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी शपथ ली. इसके बाद सलाहुद्दीन सैयद, उपाध्यक्षय, डॉ जमील अहमद, महासचिवय, डॉ माजिद अली चैधरी, संयुक्त सचिव (आयोजन), अहमद तल्हा सिद्दीकी, संयुक्त सचिव (प्रचार) और कोषाध्यक्ष चावला मुत्याला राव ने कार्यभार संभाला.

डॉ शबाना कैसर महिला शिक्षा विभाग से पहली महिला अध्यक्ष हैं.मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और मानू के शिक्षण समुदाय के कल्याण के लिए काम करने पर जोर दिया. उन्होंने पदाधिकारियों के बीच प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

सम्मानित अतिथि प्रो इश्तियाक अहमद ने नए सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

चुनाव अधिकारी-डॉ. सैयद खाजा सफीउद्दीन ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं मो. मोहम्मद उमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया. डॉ फहीमुद्दीन अहमद, डॉ. जेड अब्दुल रहीम, डॉ. खाजा मोइनुद्दीन और डॉ. मुकीम अहमद चुनाव अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.