Education

नफरत फैलाने वालों के लिए आंखें खोलने वाली खबर, दो मुस्लिम छात्रों ने जीता रामायण क्विज

मुस्लिम नाउ ब्यूरो नई दिल्ली

जो लोग दिन-रात दो समुदायों को लड़ाने और अपनी सियासत पुख्ता करने के लिए धर्म और जाति के नाम पर मतभेद पैदा करने में लगे रहते हैं. उनके लिए यह खबर मुंह पर करारा तमाचा है. इस्लाम की पढ़ाई करने वाले केरल के दो मुस्लिम छात्रों ने एक अॉनलाइन रामायण प्रश्नोत्तरी जीती है.साथ ही उन्हांेने इस धार्मिक पुस्तक को पढ़कर इससे सीखने की सलाह भी दी है.

केकेएचएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज, वलंचरी में वेफी कोर्स के छात्र मोहम्मद बसिथ एम और मोहम्मद जाबिर पीके ने क्विज जीता है. केरल में रामायण माह मनाने के लिए केरल स्थित एक प्रमुख प्रकाशक, डीसी किताबों द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया था.

छात्रों के अनुसार, वेफी पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म जैसे भारतीय धर्मों के साथ ईसाई धर्म, यहूदी धर्म और ताओवाद जैसे धर्म शामिल हैं.विजेता छात्र अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए नसीहत के साथ कहते हैं,सभी भारतीयों को रामायण और महाभारत महाकाव्यों को पढ़ना और सीखना चाहिए क्योंकि वे देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का हिस्सा हैं. मेरा मानना ​​है कि इन ग्रंथों को सीखना और समझना हमारी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि भगवान राम में ऐसे गुण हैं जिन्हें प्रत्येक व्यक्ति को अपने भीतर आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए. ये गुण हैं धार्मिकता, सहनशीलता और शांति.

जाबिर ने कहा कि कोई भी धर्म नफरत को बढ़ावा नहीं देता. सभी धर्म हमें एक दूसरे से प्यार और सम्मान करना सिखाते हैं. सभी धर्म हमें एक दूसरे से प्यार और सम्मान करना सिखाते है. टक्कर मारना मना है. मगर आज कल हो क्या रहा है. सोशल मीडिया पर नजर डालें तो रोजाना नफरत फैलााने वाले संदेशों की बाढ़ आई हुई होती है. अभी एक नफरती गिरोह लाल सिंह चड्ढा का इस लिए विरोध कर रहा है कि आमिर खान ने एक फिल्म में कथित तौर पर देवी-देवताओं का अपमान किया था.

हालांकि इसपर आमिर माफी मांग चुके हैं. मगर नफरती गिरोह परेश राव,मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय को ऐसे ही एक फिल्म के लिए ट्रोल नहीं कर रहा है. जबकि उस फिल्म वास्तव में सांधु-संत सहित देवी-देवताओं का मजाब उड़ाया था. उक्त फिल्म मंे दिखाने की कोशिश की गई थी कि तमाम साधु-संत ठग होते हैं. यहां उल्लेखनीय है कि परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में हैं, जबकि अक्षय कुमार बीजेपी सत्ता के करीब.