मशहूर धार्मिक विद्वान मौलाना तौकीर रजा खान नजरबंद, 4 अन्य गिरफ्तार, आरपीसी की धारा 144 लागू
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, बरेली
बरेली स्कूल ऑफ थाॅट के प्रमुख धार्मिक विद्वान और इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान और एक राजनीतिक संगठन के चार अन्य सदस्यों को बरेली पुलिस ने मंगलवार से शुक्रवार रात करीब 10 बजे 72 घंटे के लिए हिरासत में लेकर नजर बंद कर दिया है. मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने रविवार देर रात हिंदू राष्ट्र पर अपने बयानों के लिए लोगों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
खबरों के मुताबिक, एक राजनीतिक संगठन के चार अन्य सदस्यों को अब सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नजरबंद कर दिया गया है. इससे पहले मौलाना तौकीर ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. मौलाना तौकीर ने मंगलवार को बरेली में एक प्रेस मीट को संबोधित करते हुए दावा किया कि हरियाणा के मेवात में तथाकथित गो रक्षकों द्वारा मुसलमानों की हाल ही में लिंचिंग की घटना के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
प्रस्तावित यात्रा बरेली से नई दिल्ली तक निकाली गई जहां मौलाना तौकीर और उनके समर्थकों को अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा जाना था.बरेली के जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा बिना इजाजत मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. शहर में सीआरपीसी की धारा 144 पहले से ही लागू है. हमने बरेली में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मौलाना तौकीर रजा और अन्य को नजरबंद किया है.
मौलाना तौकीर का घर बरेली के सौदागरन जैसे इलाके में है. वहीं, बांकाना, बिहारीपुर और कुतुब खाना को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां दो डिप्टी एसपी, छह इंस्पेक्टर, दर्जनों पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय खुफिया इकाई के जवानों सहित बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस लाइन व पीएसी मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी अलर्ट कर दिया गया है.
हाउस अरेस्ट का सामना कर रहे मौलाना तौकीर के अलावा संगठन के प्रेस प्रभारी मुनीर इदरीसी, डॉ. नफीस खान, नदीम खान और फरहत खान भी नजरबंद हैं.